कोचस: व्यवसायियों ने दूसरे दिन भी दुकानों को बंद कर किया प्रदर्शन
पेज चार की बॉटम फल व सब्जी विक्रेता संघ द्वारा जारी हड़ताल के समर्थन में शामिल हुआ फुटपाथी विक्रेता संघ टैक्स के रूप में निर्धारित शुल्क की वसूली व कार्यपालक पदाधिकारी को हटाने की कर रहे मांग ...

करगहर, एक संवाददाता। विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। रविवार को फल व सब्जी विक्रेता संघ के समर्थन में फुटपाथी बिक्रेता संघ भी सड़क पर उतरा। इस दौरान दुकानदारों ने सड़क पर मार्च किया। कहा कि नगर पंचायतों में निर्धारित शुल्क के अनुरूप यहां पर भी टैक्स की वसूल हो। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी को हटायी जाए। नेतृत्व विजय कुशवाहा,शेखर चौहान, इम्तियाज राइन और इकबाल राइन ने किया। वहीं दुकानों के बंद रहने से आमलोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। संघ के सदस्य अनिल केसरी, मस्तान बाबा, भुअर पासवान , अटल पासवान, पप्पू कुमार,कोनहर साह, संजय राय, बिलाई राइन, मुमताज आलम , गन्नी साह, सरफराज राइन, नसरुद्दीन राइन, रफीक राइन, फेंकन चौधरी, मंटू कुमार आदि ने बताया कि कोचस बाजार के छोटे कारोबारी के साथ नगर पंचायत द्वारा अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। टैक्स वसूली के नाम पर जबरन दुगनी राशि वसूल की जाती है। जिसका वे विरोध करते रहे हैं। बताया कि वसूली की गई करोड़ों रुपए का दुरुपयोग किया गया है, जो जांच का विषय है। कहा जबरन टैक्स वसूलने के बादद भी फल व सब्जी मंडी में बुनियादी सुविधाओं जैसे शौचालय, पेयजल,यूरिनल, दुकानों के उपर शेड़ निर्माण, मंडी की गलियों में पीसीसी ढलाई आदि व्यवस्था नहीं दी गई। मंडी में फल-सब्जी लेकर पहुंचने वाले दूसरे प्रदेशों के व्यवसायियों को रात्रि विश्राम और ठहरने के लिए कोई भवन का निर्माण नहीं किया गया है। इस वजह से मजबूरन बाहर के व्यवसायियों को वाहनों में रात गुजारनी पड़ती है।बताया कि करोड़ों रुपए की लागत से कोचस में वेलकम बोर्ड और प्रत्येक 16 वार्ड में लाइटें लगाई गई हैं। लेकिन चार महीने के दौरान स्थल पर न तो वेलकम बोर्ड है और न ही लाइटें। उक्त राशि की बंदरबांट की गई है। बताया कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। फोटो नंबर- 2 कैप्शन- कोचस नगर पंचायत कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते व्यवसायी। इनसेट नपं के आगामी चुनाव में जनप्रतिनिधियों को सिखाएंगे सबक करगहर। कोचस नगर पंचायत द्वारा छोटे कारोबारियों से जबरन दुगुनी से अधिक राशि वसूल की जा रही है। इसके बावजूद भी मंडी में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। व्यापारियों की इन मूलभूत समस्याओं पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षदों द्वारा विचार नहीं किया गया। जिससे विफरे व्यापारी संघों ने कहा कि आगामी चुनाव में सबक सिखाएंगे। फुटपाथी दुकानदार संघ के वसीम राइन, रजनी कांत,मनोहर चौहान, इकबाल राइन, बबली चौहान, अजीत सेठ, अशोक साह ,संतोष साह ,रामप्रवेश चौहान, बेचन राइन, इस्लाम राइन, चंदन तिवारी, मुन्ना सेठ, रुस्तम अंसारी, सुरेश साह, जीतेंद्र तिवारी आदि ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में नगर पंचायत की बैठक में नगर के विकास व लोगों की सुविधा को लेकर टैक्स की राशि निर्धारित कर वसूलने का निर्णय लिया गया था। प्रस्ताव पारित करने के दौरान अध्यक्ष व सदस्यों ने छोटे कारोबारियों के हितों का ध्यान नहीं रखा। पड़ोसी नगर पंचायत के निर्धारित टैक्स को दरकिनार कर दुगुनी राशि मनमाने तौर पर निर्धारित कर दी। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। कहा कि मांगों के समर्थन में हड़ताल शुरू की गई तो नगर पंचायत का कोई जनप्रतिनिधि उनकी सुधि लेने के लिए नहीं पहुंचा। जबकि एक उम्मीद के साथ इन जनप्रतिनिधियों के पक्ष में मतदान किया था। निर्णय लिया कि आगामी चुनाव में स्वच्छ छवि को अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए नगर पंचायत में भेजेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।