निधि, ध्रुवी, नंदिनी, जय, तनिष्क, आकाश ने जीते स्वर्ण पदक
Agra News - प्रथम आमंत्रण ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता रविवार को पश्चिमपुरी के हिलमैन पब्लिक स्कूल में शुरू हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। पहले दिन, बालिका और...

प्रथम आमंत्रण ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता रविवार को पश्चिमपुरी स्थित हिलमैन पब्लिक स्कूल में शुरू हुई। दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मोहर सिंह, एपरॉन ताइक्वांडो संघ मुंबई के अध्यक्ष रौनक टोडरवाल, हिलमैन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. अंशुप्रिया पोखरियल, डॉ. अविनाश पोखरियाल ने किया। पहले दिन प्रतियोगिता में देर शाम तक खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत की। जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर 12 बजे प्रतियोगिता के उद्घाटन के बाद मुकाबले शुरू हुए। अंडर-14 व 17 बालिक व बालिका वर्ग में खेली जा रही प्रतियोगिता में पहले दिन बालिका वर्ग में दित्या शर्मा, निधि, ध्रुवी गुप्ता, वंशिका चौरसिया, नंदिनी, सनाया पाल, कुंजिका बिंदल, सोनाक्षी यादव ने स्वर्ण पदक जीत। बालक वर्ग में मनन, रोहित कुमार, आकाश, विदांश, हर्षित सिंघल, आयुष कुमार, तनिष्क सिंह, जय परिहार, दिव्यांश, यश गौतम, शुभम, दक्ष, आशीष, प्रत्यूष गुप्ता, सनोज कुमार, शिवांश, मयंक ओझा, क्रीत सिंह, भविष्य, आयुष, यश ठाकुर व मनु ने स्वर्ण पदक जीते। पदक विजेताओं को मुख्य अतिथि मुकुल जैन ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता का संचालन संघ के सचिव मास्टर पंकज शर्मा ने किया। अभिषेक शर्मा, संगीता शर्मा, रघुनाथ यादव, राजकुमार, रूपेश अग्रवाल, शिवम गुप्ता, श्याम, आशीष त्यागी, राहुल, विक्रम सक्सेना आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।