मोबाइल के माध्यम से लॉटरी खेलवाने के आरोप में दो गिरफ्तार
दाउदनगर में चावल बाजार से मोबाइल के माध्यम से फर्जी लॉटरी और नंबर वाला जुआ खेलवाकर ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित मंटू कुमार गुप्ता और अजय कुमार हैं। पुलिस ने मौके...

दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना की पुलिस में शहर के चावल बाजार से मोबाइल के माध्यम से लॉटरी और नंबर वाला जुआ खेलवाकर फर्जी तरीका से ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में शहर के वार्ड संख्या 18 बम रोड निवासी मंटू कुमार गुप्ता एवं वार्ड संख्या 21 कुचा गली निवासी अजय कुमार शामिल है। यह कार्रवाई सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव, पीएसआई अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गई। पीटीसी ब्रजभूषण प्रसाद द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि पुलिस को सूचना मिली कि चावल बाजार में कुछ असामाजिक लोगों के द्वारा मादक पदार्थ का सेवन एवं मोबाइल के माध्यम से लॉटरी और नंबर वाला जुआ फर्जी तरीका से फर्जी नंबर एवं लॉटरी टिकट बनाकर लोगों को ठगा जा रहा है। थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस पहुंची। शनि मंदिर के चबूतरे पर बैठे कुछ लोग पुलिस बल को देखकर भागने लगे, जिसमें से दो लोगों को पकड़ लिया गया। दोनों आरोपितों के पास से 8950 रुपए नगद, दो स्मार्ट एंड्रॉयड मोबाइल एवं एक छोटा डायरी को जब्त किया गया है। डायरी के अंदर एक छोटा कार्बन लगा हुआ था। दोनों आरोपितों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि शून्य से नौ तक का नंबर सेट कर जुआ खेलवाते हैं। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।