दान पेटी से तीन लाख 23 हजार रुपए की चोरी
बड़ेम थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकीपेटी सहित मंदिर के गर्भगृह में रखा गया था। शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा दानपेटी का ताला तोड़कर उस

बड़ेम थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड के कंकेर गांव में स्थित सूर्य मंदिर के गर्भगृह में रखी दानपेटी से शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा लगभग तीन लाख 23 हजार रुपए की चोरी कर ली गई। ग्रामीणों ने बताया कि 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक कंकेर में जीयर स्वामी जी महाराज के द्वारा यज्ञ किया जा रहा था। यज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिर के विकास के लिए दान किए गए पैसे को दानपेटी सहित मंदिर के गर्भगृह में रखा गया था। शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे पैसों की चोरी कर ली गई। इस संबंध में यज्ञ समिति के अध्यक्ष विजयकांत सिंह के द्वारा बड़ेम थाना में अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सिमरन राज ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।