पीएचसी में दर्द से कराहता रहा मरीज, देर से आए डॉक्टर
गुरुवार सुबह मुशहरी के द्वारिकानगर चौके पर बाइक और ऑटो की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे पीएचसी में भर्ती किया गया, लेकिन डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण इलाज में देरी हुई। भाजपा नेता ने हस्तक्षेप...

मुशहरी, हिसं। प्रखंड के द्वारिकानगर चौके पर गुरुवार सुबह करीब नौ बजे बाइक और ऑटो की टक्कर में एक व्यक्ति गिरकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में मुशहरी पीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन, यहां डॉक्टर के नहीं रहने से मरीज सकरा थाना क्षेत्र के संभा गांव निवासी मंजय कुमार का इलाज शुरू नहीं हुआ और वह काफी देर तक दर्द से कराहता रहा।
इसकी जानकारी मिलने पर भाजपा नेता सतीश कुमार पीएचसी पहुंचे। उन्होंने तत्काल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रीति प्रसाद से फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि ओपीडी में चिकित्सक हड़ताल पर हैं। इस पर भाजपा नेता ने सिविल सर्जन को फोन कर मामले की जानकारी दी। इस पर सीएस डॉ. अजय कुमार ने कहा कि इमरजेंसी की हड़ताल नहीं है। इसके बाद सुबह करीब दस बजे डॉ. प्रीति शिल्पा पहुंची और मरीज का इलाज किया। हालांकि, देर से आने से उन्हें मरीज के परिजनों का आक्रोश झेलना पड़ा। मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रीति प्रसाद ने बताया कि डॉ. प्रीति शिल्पा नौ बजकर चालीस मिनट पर पहुंच गई थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।