मालवाहक ऑटो पलटा, मशक्कत के बाद चालक को निकाला गया बाहर
मुजफ्फरपुर के अहियापुर बाजार समिति के पास शुक्रवार शाम एक मालवाहक ऑटो पलट गया। इस घटना में चालक फंस गया था और स्थानीय लोगों ने उसकी मदद की। बारिश के कारण सड़क पर जलजमाव हो गया था, जिससे ऑटो अनियंत्रित...

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अहियापुर बाजार समिति के गेट के पास शुक्रवार शाम एक मालवाहक ऑटो सड़क पर पलट गया। घटना के दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान चालक उसी में फंस गया। उस पर लोड लाखों के सामान को क्षति पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद ऑटो चालक को बाहर निकाला गया। इसके साथ ही ऑटो को सीधा किया गया। स्थानीय शहंशा उर्फ डॉलर ने बताया कि गुरुवार को हुई बारिश में सड़क पर बने में जलजमाव हो गया था। पहिया गड्ढे में पड़ने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान वहां खड़े लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के बाद यहां हमेशा जलजमाव हो जाता है। पूर्व में भी यहां कई घटनाएं हो चुकी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।