बीआरएबीयू: सरकारी से अधिक निजी कॉलेजों में होगा स्नातक में दाखिला
बीआरएबीयू इस बार स्नातक में 2 लाख 81 हजार 341 सीटों के लिए पोर्टल खोलेगा। इसमें 105 कॉलेजों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। पिछले दो वर्षों में अंगीभूत कॉलेजों में दाखिले कम हुए हैं। इस बार आवेदन करते समय...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में इसबार सरकारी से अधिक निजी कॉलेजों में दाखिला होगा। बीआरएबीयू ने स्नातक दाखिले को लेकर सीटों की रिपोर्ट तैयार कर ली है। इसबार बीआरएबीयू में 2 लाख 81 हजार 341 सीटों के लिए पोर्टल खोला जायेगा। इन सीटों में नये संबद्धन वाले कॉलेजों को नहीं जोड़ा गया है। बीआरएबीयू में अभी 105 कॉलेजों के लिए स्नातक में आवेदन लिये जाएंगे। अप्रैल महीने में ही स्नातक में दाखिले के लिए पोर्टल खोला जाना है। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि एडमिशन कमेटी की बैठक के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी।
अंगीभूत कॉलेजों में 1 लाख 23 हजार सीट
बीआरएबीयू के 42 अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक की 1 लाख 23 हजार सीटें हैं। अनुदानित और संबद्ध कॉलेज मिलाकर 1 लाख 57 हजार सीटें हैं। हालांकि, पिछले दो साल से कॉलेज अपनी सीटों का ब्योरा नहीं देते थे। पहलीबार विवि ने सीटों का ब्योरा तैयार किया है। इसी के अनुसार विवि में दाखिले लिये जाएंगे। बीआरएबीयू में हर साल औसतन डेढ़ लाख दाखिले होते हैं।
पिछले दो सालों में अंगीभूत कॉलेजों में दाखिले कम
पिछले दो सालों से अंगीभूत कॉलेजों में दाखिले निजी कॉलेजों से कम हो रहे हैं। सत्र 2023-27 में अंगीभूत कॉलेजों में 65 हजार 896 विद्यार्थियों ने दाखिले लिये तो संबद्ध कॉलेजों में 66081 दाखिले हुए। सत्र 2024-28 में अंगीभूत कॉलेजों में 75 हजार 938 विद्यार्थियों ने दाखिले लिये तो संबद्ध कॉलेजों में 84 हजार 215 छात्रों ने दाखिले लिये।
आवेदन के समय कॉलेज के आगे लिखी रहेगी श्रेणी
इसबार स्नातक में आवेदन करते समय कॉलेजों की श्रेणी लिखी रहेगी। विवि में पहलीबार ऐसा किया जा रहा है। यानी छात्र अगर एलएस कॉलेज में दाखिला लेंगे तो एलएस कॉलेज के आगे अंगीभूत कॉलेज और अन्य किसी कॉलेज में दाखिला लेंगे तो उसके आगे संबद्ध या अनुदानित कॉलेज लिखा रहेगा। इससे छात्रों को पता चलेगा कि वह जिस कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन कर रहे हैं, वह सरकारी है या निजी।
एक ही जिले के कॉलेज में कर सकेंगे आवेदन
इस वर्ष से स्नातक में नामांकन के आवेदन का फार्मेट बदलने जा रहा है। इसबार छात्र एक ही जिले के कॉलेजों में आवेदन कर सकेंगे। यानी मुजफ्फरपुर जिला चुनने वाले छात्रों को मुजफ्फरपुर जिले के ही कॉलेजों का विकल्प आवेदन करने के लिए मिलेगा। पूर्वी चंपारण जिले को चुनने वाले छात्रों को उसी जिले के कॉलेजों का विकल्प दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।