Bihar Medical Services Infrastructure Projects Stalled Due to Lack of NOC स्वास्थ्य विभाग की परियोजना के लिए एनओसी की मांग, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar Medical Services Infrastructure Projects Stalled Due to Lack of NOC

स्वास्थ्य विभाग की परियोजना के लिए एनओसी की मांग

मुजफ्फरपुर में बीएमएसआइसीएल की परियोजनाएं एनओसी नहीं मिलने के कारण बाधित हैं। तीन परियोजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन अंचलाधिकारी से एनओसी न मिलने से कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। बीएमएससीआइएल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 19 April 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य विभाग की परियोजना के लिए एनओसी की मांग

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। एनओसी नहीं मिलने के कारण बीएमएसआइसीएल (बिहार मेडिकल सर्विसेज इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड) की परियोजनाएं बाधित है। कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। वर्तमान में बीएमएससीआइएल की तीन परियोजनाओं को लेकर स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इसके लिए भूमि का चयन भी हो चुका है, लेकिन अंचलाधिकारी के स्तर से एनओसी नहीं दिए जाने के कारण कार्य शुरू होने में परेशानी हो रही है। इस कारण सीमांकन और मापी का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। उक्त भूमि पर निर्माण से पूर्व चहारदीवारी खड़ी की जानी है। जबतक सीमांकन नहीं होगा चहारदीवारी निर्माण में परेशानी हो रही है। इसे लेकर बीएमएससीआइएल के प्रबंध निदेशक ने डीएम को पत्र भेजकर वस्तुस्थिति की जानकारी दी है। बताया कि वर्तमान में तीन परियोजनाओं को पूरा किया जाना है। उन्होंने अपने स्तर से संबंधित पदाधिकारी को एनओसी देने के लिए निर्देशित करने का अनुरोध किया है, ताकि निर्माण कार्य समय पर शुरू होकर समाप्त हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।