मुथुट से 32 किलो सोना लूटने वाले सुभाष झा गैंग के 13 शातिर बेगूसराय से गिरफ्तार
बिहार एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर में मुथुट फाइनेंस के कार्यालय से 32 किलो सोना लूटने वाले कुख्यात सुभाष झा गैंग के 13 शातिरों को बेगूसराय से गिरफ्तार किया है। गैंग ने दरभंगा और समस्तीपुर में भी लाखों रुपये...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर के सदर थाना के भगवानपुर स्थित मुथुट फाइनेंस के कार्यालय में लॉकर से 32 किलो सोना के आभूषण लूटने वाले कुख्यात सुभाष झा गैंग के 13 शातिरों को बिहार एसटीएफ ने बेगूसराय से गिरफ्तार किया है। सुभाष झा गैंग ने ही दरभंगा और समस्तीपुर में भी ज्वेलरी शॉप से करोड़ों रुपये के आभूषण लूट को अंजाम दिया था। गिरफ्तार 13 शातिरों में दो मुजफ्फरपुर के मुथुट सोना लूट में भी शामिल थे। मुथुट सोना लूटकांड में आरोपितों पर न्यायालय में ट्रायल चल रहा है। सुभाष झा पर चल रहे ट्रायल में 25 फरवरी को सुनवाई होनी है।
यह गैंग मुरारी झा के नेतृत्व में बेगूसराय में बैंक लूट के लिए जुटा था। सूचना मिलने पर बेगूसराय पुलिस और बिहार एसटीएफ ने छापेमारी कर पहले समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना के हरपुर एलौथ निवासी मुरारी झा और विद्यापतिनगर थाना के गोपालपुर निवासी धीरज कुमार को हथियार के साथ दबोचा। दोनों से पूछताछ के बाद बिहार एसटीएफ की टीम ने उनकी निशानदेही पर बेगूसराय जिले के निपनिया निवासी अभिषेक कुमार, नवादा के वारसलीगंज थाना के दौलतपुर निवासी सुधांशु कुमार उर्फ लाला, पटना के घोसवरी थाना के गोसाई निवासी अक्षय कुमार ऊर्फ शाका, शेखपुरा के बरबिघा थाना के शेरपुर निवासी रणबीर कुमार उर्फ राहुल उर्फ सुमन उर्फ एमपी सिंह, नालंदा जिले के बिंद थाना के सदरपुर निवासी रविकांत कुमार उर्फ गोपाल उर्फ सौरव कुमार, जखौल निवासी अजाद केवट, महद्दीपुर निवासी अमित कुमार, राजा कुमार, वैशाली जिले के पातेपुर थाना के मौदाबुजुर्ग निवासी अक्षय कुमार उर्फ अकाश कुमार उर्फ सूरज और पटना के बाढ़ दयचौक निवासी गौरव कुमार को छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। इनके पास से तीन देसी पिस्टल, 16 कारतूस, दो मैग्जिन, एक लोहा कटर, विभिन्न बैंकों का लूटा हुआ 11 एटीएम कार्ड, चेकबुक व पासबुक जब्त किए गए हैं। बिहार एसटीएफ ने कहा है कि गिरफ्तार सभी हिस्ट्रीशीटर बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बेगूसराय में एकत्रित हुए थे। इस गैंग ने ज्वेलरी शॉप व बैंक में लूट की साजिश रची थी। गिरफ्तार शातिरों में अक्षय और अभिषेक भगवानपुर स्थित मुथुट सोना लूटकांड में भी शामिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।