Bihar University to Establish Mahatma Gandhi and Other Chairs with 10 Million Budget बीआरएबीयू में महात्मा गांधी, आंबेडकर, कृपलानी, दिनकर और कर्पूरी ठाकुर पीठ बनेगा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar University to Establish Mahatma Gandhi and Other Chairs with 10 Million Budget

बीआरएबीयू में महात्मा गांधी, आंबेडकर, कृपलानी, दिनकर और कर्पूरी ठाकुर पीठ बनेगा

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू की सीनेट बैठक में महात्मा गांधी, आंबेडकर, जेबी कृपलानी, रामधारी सिंह दिनकर और जननायक कर्पूरी ठाकुर के लिए पीठ स्थापित करने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके लिए 10 लाख रुपये का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 12 April 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
बीआरएबीयू में महात्मा गांधी, आंबेडकर, कृपलानी, दिनकर और कर्पूरी ठाकुर पीठ बनेगा

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में महात्मा गांधी, आंबेडकर, जेबी कृपलानी, रामधारी सिंह दिनकर और जननायक कर्पूरी ठाकुर पीठ बनेगा। शनिवार को सीनेट की बैठक में सदस्यों ने इसकी मांग रखी, जिसे पास कर दिया गया। यह भी तय हुआ कि इन पीठों को चलाने के लिए 10-10 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया जायेगा।

कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक हंगामेदार रही। बैठक में 1050 करोड़ का बजट पास किया गया। बजट का प्रस्ताव विज्ञान के संकाय अध्यक्ष प्रो. शिवानंद सिंह ने रखा। सीनेट की शुरुआत रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार ने कुलाधिपति सह राज्यपाल का संदेश पढ़कर की। बजट प्रस्ताव पेश होने के बाद सीनेट सदस्य प्रो. प्रमोद कुमार ने कहा कि जुलाई में फिर से एकेडमिक सीनेट हो, जिसपर वीसी ने हामी भरी। इसके बाद सदस्य धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि पीजी विभागों में कंटीजेंसी नहीं मिल रही है। सदस्य संजय कुमार सुमन ने कहा कि खेलकूद में बजट की राशि कम है, इसे बढ़ाया जाये। हॉस्टल मद में भी राशि बढ़ाने की जरूरत है। सदस्य प्रमोद कुमार ने कहा कि वित्त समिति की बैठक में बजट को लेकर जो सुझाव दिये गये थे, उसका पालन नहीं हुआ है। सीनेट की बैठक में कई बार हंगामा भी हुआ।

बैठक में पांच पीजी विभाग खोलने पर भी मुहर लगी। इसका प्रस्ताव राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष ने प्रस्तुत किया। जिन विषयों में पीजी विभाग खोले जाएंगे उनमें भोजपुरी, प्रबंधन, संगीत, समाजशास्त्र और लॉ शामिल है। हालांकि, इस प्रस्ताव पर प्रो. प्रमोद कुमार ने कहा कि पीजी विभाग खोलने में 94 करोड़ के बजट का प्रस्ताव है, लेकिन बजट में यह नहीं बताया गया कि सरकार से राशि नहीं आयी तो इसका इंतजाम कहां से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।