Campus Placement Drive at Langat Singh College for BCA and BBA Students एलएस कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव, 10 का चयन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCampus Placement Drive at Langat Singh College for BCA and BBA Students

एलएस कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव, 10 का चयन

मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज में एएमएस द्वारा बीसीए और बीबीए के छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया। इसमें रिलायंस डिजिटल, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी जैसी कंपनियों के लिए जॉब रोल के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 11 April 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
एलएस कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव, 10 का चयन

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लंगट सिंह कॉलेज में शुक्रवार को प्लेसमेंट कंपनी एएमएस द्वारा बीसीए और बीबीए के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कंपनी द्वारा रिलायंस डिजिटल, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी सहित अन्य कंपनियों के लिए विभिन्न जॉब रोल में इंटर्नशिप और नौकरी के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू लिया गया।

प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा इस कैंपस ड्राइव से छात्रों को नौकरी के लिए आयोजित लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के व्यवहारिक पहलुओं को जानने समझने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि वोकेशनल पाठ्यक्रमों में कॉलेज प्रशासन का मुख्य जोर छात्रों के स्किल डेवलपमेंट, व्यवहारिक ज्ञान बढ़ाने, ऑन जॉब ट्रेनिंग और उनके इंटर्नशिप पर है ताकि छात्र पाठ्यक्रम पूरा होने के साथ ही अपने क्षेत्र में काम करने के तकनीकी, व्यवहारिक और मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार हो सकें। प्लेसमेंट ड्राइव में 80 छात्र सम्मिलित हुए, जिनमें 10 का अंतिम रूप से चयन इंटर्नशिप के लिए हुआ।

मौके पर प्रो. शैलेन्द्र सिन्हा, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. कुंजेश कुमार, कंपनी प्रतिनिधि साकेत रंजन, मो. मेराज, सैयद जाहिर अब्बास, सुजीत कुमार, इस्तेखार आलम, चिंटू कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।