Case Filed Against Ration Shop Owner for Obstructing Government Inspection करजा में जविप्र दुकानदार के खिलाफ केस, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCase Filed Against Ration Shop Owner for Obstructing Government Inspection

करजा में जविप्र दुकानदार के खिलाफ केस

मड़वन में करजा थाने के करजाडीह के जन वितरण प्रणाली विक्रेता रामकिशोर सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन पर सरकारी काम में बाधा डालने और जांच के दौरान धक्का-मुक्की करने का आरोप है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 8 May 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
करजा में जविप्र दुकानदार के खिलाफ केस

मड़वन। करजा थाने के करजाडीह के जन वितरण प्रणाली विक्रेता रामकिशोर सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विवेक आनंद ने गुरुवार को केस दर्ज कराया है। आवेदन में रामकिशोर सिंह व उनकी पत्नी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, जांच को पहुंचे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के साथ धक्का-मुक्की करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि 25 मार्च को जांच के दौरान दुकान बंद मिली। लौटने के दौरान दुकानदार व उनकी पत्नी पहुंच गए और दोबारा जांच करने का दबाव बनाने लगे। मजबूरी में दोबारा जांच की गई। अनियमितता मिलने पर दुकानदार व उनकी पत्नी जांच प्रक्रिया रोक दी।

इस दौरान दुकानदार व उनकी पत्नी द्वारा धक्का-मुक्की भी की गई। करजा पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। इसके बाद एसडीओ पश्चिमी द्वारा मामले की जांच के बाद प्राथमिकी का निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।