Congress MP Gaurav Gogoi Questions National Security Amid Rising Terror Attacks विदेशों में बता रहे पर देशवासियों को नहीं बता रहे : गोगोई, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCongress MP Gaurav Gogoi Questions National Security Amid Rising Terror Attacks

विदेशों में बता रहे पर देशवासियों को नहीं बता रहे : गोगोई

- कांग्रेस नेता ने आंतरिक सुरक्षा पर केंद्र और भाजपा को घेरा - कहा, आज

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 28 May 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
विदेशों में बता रहे पर देशवासियों को नहीं बता रहे : गोगोई

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। लोकसभा में विपक्ष के उप नेता व कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि देश की आतंरिक सुरक्षा में क्या हो रहा है? एक महीने से ज्यादा हो गए पर पहलगाम हमले में शामिल आतंकी नहीं पकड़े गए। सरकार विदेशों में सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भेज कर बता रहे पर देश में संसद या लोगों को जानकारी नहीं दे रहे हैं। वे मंगलवार को सेना के सम्मान में पार्टी की आयोजित जयहिंद यात्रा में शामिल होने शहर आए थे। ‘ऑपरेशन सिंदूर को सेना की कामयाबी बतायी। साथ ही आने वाले दिनों में बिहार में कार्यकर्ताओं के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने की बात कही।

गोगोई ने कहा कि आज लोग इंदिरा गांधी को याद करते हैं। 1971 में भी दबाव था पर वे नहीं झुकी और पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता महिलाओं के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं पर राष्ट्रीय महिला आयोग तमाशबीन बना है। एआईसीसी के सदस्य कर्नल (रिटायर) रोहित चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सेना पास और सरकार फेल हो गई। एआईसीसी के सचिव सुशील कुमार पासी ने कहा कि पहलगाम व पुलवामा में हुई सुरक्षा चूक पर बिहार समेत पूरा देश सवाल पूछ रहा है। कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी व अन्य ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन जिलाध्यक्ष अरविंद मुकुल ने किया। मौके पर विधायक छत्रपति यादव, पूर्व सांसद अजय निषाद, कृपाशंकर शाही, सुधा मिश्रा, जूही प्रीतम, जेपी यादव, वार्ड पार्षद मनोव्वर हुसैन सहित अन्य मौजूद रहे। पानी टंकी चौक से निकली जयहिंद यात्रा सभा से पूर्व पानी टंकी चौक से सांसद गौरव गोगोई के नेतृत्व में जयहिंद यात्रा निकाली गई। यात्रा हाथी चौक व गुदरी रोड होते हुए साहू रोड के पुरानी बाजार तक गई। इस दौरान गुदरी रोड में कई जगहों पर यात्रा में शामिल नेता व कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाए गए। विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मयंक कुमार मुन्ना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने गौरव गोगोई व अन्य नेताओं का माला-गुलदस्ता के साथ स्वागत किया। मयंक कुमार मुन्ना ने कहा कि भाजपा व केंद्र सरकार की कथनी व करनी में फर्क को लोग समझ चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।