अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार को लेकर धरना-प्रदर्शन चार को
कांटी में प्रमुख कृपाशंकर शाही के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें भ्रष्टाचार और एनटीपीसी के स्थानीय मुद्दों पर धरना-प्रदर्शन की योजना बनाई गई। प्रमुख ने कहा कि अंचल कार्यालय में अवैध...
कांटी। प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख कृपाशंकर शाही के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार व एनटीपीसी में स्थानीय मुद्दे को लेकर चार अप्रैल को अंचल व एनटीपीसी से लेकर कलेक्ट्रेट तक धरना-प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई। प्रमुख ने कहा कि अंचल कार्यालय में दाखिल-खारिज व परिमार्जन समेत अन्य कार्यों के लिए अवैध वसूली की जाती है। आम जनता रोज अंचल कार्यालय का चक्कर काटने को विवश है। उपप्रमुख अनामिका चौधरी ने कहा कि सीओ की कार्यशैली से आम जनता परेशान है। प्रमुख ने कहा कि एनटीपीसी की ओर से सीएसआर मद से स्थानीय समस्याओं के समाधान व रोजगार देने में उपेक्षा की जा रही है। इस मौके पर पंसस राजेश भारती, मुखिया ज्ञान कौशिक, चुन्नू चौधरी, मो. कलाम, शिवम कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।