मंदिरों में धूमधाम से मनी हनुमान जयंती, जगह-जगह हुआ आयोजन
मुजफ्फरपुर में हनुमान जयंती पर शनिवार को श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में पूजा की। गरीबनाथ मंदिर में हनुमानजी की आरती की गई और महाआरती का आयोजन हुआ। अन्य मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ रही और संगीतमय...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हनुमान जयंती पर शनिवार को शहर के मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। गरीबनाथ मंदिर में प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने हनुमानजी का शृंगार पूजन कर उनकी आरती की और भोग लगाया। अखाड़ाघाट बालाजी हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। कालीबाड़ी रोड स्थित बालाजी हनुमान मंदिर में पूरे दिन श्रद्धालुओं का आना जारी रहा। कलमबाग चौक स्थित हनुमान मंदिर में पूजा के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे थे। भगवानपुर स्थित हनुमान मंदिर में फूलों से सजवाट की गई थी। यहां पर लोग परिक्रमा कर हनुमानजी की पूजा कर रहे थे। सिकंदरपुर सालासर हनुमान मंदिर में शाम में संगीतमय भजन का आयोजन हुआ, जिसमें भागलपुर और कोलकाता के भजन गायकों ने लोगों को खूब आनंदित किया।
बाल हनुमान मंदिर में हुई महाआरती
श्री बाल हनुमान मंदिर जलान औषधालय एवं महाकाल सेवा दल के द्वारा दोपहर तीन बज़े से बाल हनुमान मंदिर में धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया। शाम में बाबा गरीबनाथ धाम के पुजारी बैजू पाठक द्वारा महाआरती की गयी। इससे पूर्व 51 महिलाओं द्वारा सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया। रवि पोद्दार, मनीष सुरेका, मधु सुरेका, अंजू पोद्दार आदि ने पाठ में हिस्सा लिया। मौके पर गोपाल फलक, डॉ. गौरव वर्मा, अनुपम कुमार, संजना भारती, शीतल गुप्ता, स्मृति सिंह, अरविंद सिंह, रमेश रत्नाकर, आकाश चौधरी, महेश सर्राफ, उज्ज्वल सहनी, ओमप्रकाश दुबे, चन्दन, शिवम, युवराज, दीपक, सूरज, रौनक सर्राफ, सागर आदि थे।
सार्वजनिक हनुमान मंदिर में हुआ महाशृंगार
सरैयागंज धोबिया गली स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर में हनुमान जी का महाशृंगार किया गया। वीर हनुमानजी को पंचामृत स्नान कराकर लाल वस्त्र पहनाया गया। फूल माला, पान के पत्ते एवं मखानों से शृंगार किया गया। मंदिर के पुरोहित श्यामाकांत झा की उपस्थित में श्रद्धांलुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। शाम में महाआरती की गई l इस अवसर पर रामनवमी शोभायात्रा में उत्कृत कार्य करनेवाले मंदिर के स्वयंसेवकों, सहयोग करनेवाले जनप्रतिनिधियों को मंदिर परिषद द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर रविनाथ रजक, शिवा कुमार, आशुतोष, पीयूष, अभिषेक, आयुष, मुरारी, रोहित, आकाश, शिभू, छोटू, गोलू, आलोक, अनिल, जय कुमार, सत्यम थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।