Digital Libraries to be Established in Colleges Across Bihar सूबे के सभी कॉलेजों में बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDigital Libraries to be Established in Colleges Across Bihar

सूबे के सभी कॉलेजों में बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी

बिहार के सभी कॉलेजों में छात्रों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। उच्च शिक्षा परिषद ने सभी कॉलेजों से प्रस्ताव मांगा है, जिसमें लैबोरेट्री और अतिरिक्त क्लास रूम के निर्माण की भी योजना है। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 25 April 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
सूबे के सभी कॉलेजों में बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे के सभी कॉलेजों में छात्रों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जायेगी। लाइब्रेरी राष्ट्रीय उच्च शिक्षा परिषद के फंड से बनाई जायेगी। परिषद ने बीआरएबीयू समेत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर उनके यहां से डिजिटल लाइब्रेरी का प्रस्ताव मांगा है। यह प्रस्ताव सभी कॉलजों को 26 अप्रैल तक परिषद को भेज देना है। उच्च शिक्षा परिषद से पत्र आने के बाद बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है। परिषद की उपसचिव डॉ. अर्चना ने कॉलेजों से प्रस्ताव के साथ राशि का इस्टीमेट भी मांगा है।

लाइब्रेरी के साथ लैबोरेट्री और क्लास रूम भी बनेंगे

कॉलेजों में डिजिटल लाइब्रेरी के साथ आधुनिक लैबोरेट्री भी बनाई जायेगी। इसके लिए भी उच्च शिक्षा परिषद ने सभी कॉलेजों से प्रस्ताव मांगा है। कई कॉलेजों में क्लास रूम की कमी है, इसे दूर करने के लिए ऐसे कॉलेजों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष का भी निर्माण किया जायेगा। परिषद ने डिजिटल लाइब्रेरी, लैबोरेट्री और अतिरिक्त वर्ग कक्ष के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा है।

विवि में भी बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी

कॉलेजों के साथ विश्वविद्यालयों में भी डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का प्रस्ताव है। बीआरएबीयू के केंद्रीय पुस्तकालय में एक ई लाइब्रेरी चल रही है। इस लाइब्रेरी के अलावा एक और डिजिटल लाइब्रेरी का प्रस्ताव भेजा जायेगा। बीआरएबीयू के अलावा सूबे के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों में भी डिजिटल लाइब्रेरी खोलने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

छह महीने पहले बिहार विवि को मिली थी रूसा से राशि

बीआरएबीयू को छह महीने पहले रूसा से राशि मिली थी। इस राशि से आधारभूत संरचना का विकास करना था। इसके तहत विवि की लैबोरेट्री में उपकरण मंगाये जाने थे। भवनों की मरम्मत कराई जानी थी। बीआरएबीयू से उपयोगिता दिये जाने के बाद रूसा से यह राशि विवि को मिली थी। हालांकि, इस राशि से अबतक बिहार विवि में काम शुरू नहीं हुआ है।

डिजिटल लाइब्रेरी में ऑनलाइन पढ़ सकेंगे छात्र

कॉलेजों में डिजिटल लाइब्रेरी खुलने से छात्र ऑनलाइन पढ़ सकेंगे। विवि के रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार का कहना है कि कई कॉलेज ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। उन कॉलेजों में डिजिटल लाइब्रेरी खुल जाने से वहां के छात्रों खासकर छात्राओं को काफी फायदा होगा। वह एक क्लिक पर अपनी जरूरत की सारी किताबों को पढ़ सकेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।