Doctor and Wife Beaten in Road Rage Incident in Muzaffarpur रोड रेज में डॉक्टर दंपती को बेल्ट से पीटा, एक धराया , Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDoctor and Wife Beaten in Road Rage Incident in Muzaffarpur

रोड रेज में डॉक्टर दंपती को बेल्ट से पीटा, एक धराया

मुजफ्फरपुर के विजय छपरा में रोड रेज की घटना में अस्पताल संचालक डॉ. अभिषेक कुमार और उनकी पत्नी की बेल्ट से पिटाई की गई। यह घटना बुधवार रात हुई। डॉक्टर ने एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें पप्पू सहनी को नामजद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 2 May 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
रोड रेज में डॉक्टर दंपती को बेल्ट से पीटा, एक धराया

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के विजय छपरा में रोड रेज की घटना में अस्पताल संचालक डॉ. अभिषेक कुमार व उनकी पत्नी की बेल्ट से पिटाई कर दी गई। घटना बुधवार रात साढ़े दस बजे की है। इस संबंध में डॉक्टर ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें स्थानीय पप्पू सहनी को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात को आरोपित किया है। वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि वह दरभंगा फोरलेन किनारे अस्पताल चलाते हैं। रात में वह अपने एक परिचित के यहां से पूजा समारोह में शामिल होने के बाद कार से शहबाजपुर स्थित घर लौट रहे थे।

गाड़ी में उनकी पत्नी और बच्चे भी थे। आरोपित ने बांध वाले रास्ते पर बीच सड़क पर काली रंग की स्कॉर्पियो खड़ी कर रखी थी। उन्होंने गाड़ी साइड करने के लिए हॉर्न बजाया। इसपर गाड़ी से उतर रसूलपुर सलीम निवासी पप्पू सहनी और अन्य आरोपितों ने गाली गलौज शुरू कर दी। इस पर उन्होंने जाने देने का आग्रह किया। लेकिन, वे लोग नहीं माने और गाड़ी से खींचकर बेल्ट, मुक्का एवं डंडे से उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस पर उनकी पत्नी बचाने पहुंची तो उसको भी बेल्ट से मारा गया। मारपीट में डॉक्टर दंपती जख्मी हो गए। इस बीच शोर सुनकर स्थानीय लोग जुट गए और हमलावरों को पकड़ना चाहा, लेकिन सभी भाग निकले। बताया कि इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं, अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि डॉक्टर की सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छापेमारी कर आरोपित पप्पू सहनी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में डॉक्टर ने एफआईआर दर्ज कराई थी। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।