शहीदों को नमन कर हक के लिए संघर्ष करने का आह्वान
भगवानपुर के खीरी में विश्व मजदूर दिवस पर सीपीआईएमएल, एआईएफटीयू, मजदूर किसान सभा और छात्र-नौजवान सभा ने कार्यक्रम आयोजित किया। झंडोत्तोलन के बाद शहीद वेदी पर फूल चढ़ाए गए। कार्यकर्ताओं ने रोड मार्च...

सीपीआईएमएल, एआईएफटीयू, मजदूर किसान सभा, छात्र-नौजवान सभा का कार्यक्रम भगवानपुर के खीरी में झंडोत्तोलन कर शहीद वेदी पर फूल चढ़ाए, रोड मार्च व सभा की (मजदूर दिवस) भगवानपुर, एक संवाददाता। विश्व मजदूर दिवस पर विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सीपीआईएमएल, एआईएफटीयू (न्यू), अखिल भारतीय मजदूर किसान सभा, भगत सिंह छात्र-नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम स्थल खीरी में झंडोत्तोलन कर वहां बने शहीद वेदी पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया और नारेबाजी की। फिर कार्यकर्ताओं ने झंडा-बैनर के साथ रोड मार्च किया। इसके बाद खीरी में फिरोज राइन की अध्यक्षता व रविंद्र मौर्य क संचालन में सभा हुई।
सक्रिय मजदूरों को लाल गमछा देकर सम्मानित किया गया। सीपीआई एमएल के जिला सचिव हाशिम खान ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के इतिहास व मजदूरों के संघर्ष तथा उनकी शहादत पर विस्तार से जानकारी दी और शहीदों को नमन करते हुए श्रमिकों के हक में दीर्घकालीन संघर्ष छेड़ने का आह्वान किया। उन्होंने श्रमिकों द्वारा साम्राज्यवाद और पूंजीवाद के खिलाफ किए गए संघर्ष को जारी रखते हुए एकता पर बल दिया। उनकी शहादत की बदौलत ही हमें आठ घंटा काम करने का अधिकारी मिला है। ऐसे में हमें आठ घंटे आराम और 8 घंटे सामाजिक जीवन जीने के लिए कहा गया। वक्ताओं ने मजदूरों के शोषण, मजदूरों की छंटनी, आउटसोर्स व संविदा पर बहाली, मानदेय, आठ घंटा से ज्यादा काम लेने, श्रम अधिनियम का उल्लंघन करने आदि विषयों पर चर्चा की। कार्यक्रम में कतवारु दास, ललन मांझी, सोनू मौर्य, सुनील राम, सुशील कुमार, रमाशंकर राम, पप्पू राम, निठाली राम, श्याम सुंदर मुसहर, लक्ष्मण बिंद, मुंशी बिंद, रामायण बिंद, लक्ष्मण राम, मुखलाल मुसहर, शिवपूजन मांझी, गीता देवी, जीरा कुंवर, सुषमा देवी, ढुनमुना देवी, केदार राम, सोमरू राम आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।