नदी में समाहित होने लगे कुड़ारी के मकान व जमीन
हर बरसात में दुर्गावती नदी का कटाव कुड़ारी गांव के किसानों और ग्रामीणों की भूमि और मकानों को नुकसान पहुंचा रहा है। पिछले पांच वर्षों में, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सहायता मांगी, लेकिन ठोस कदम नहीं...

हर बरसात में दुर्गावती नदी के पानी की तेज धार से होता है कटाव कई ग्रामीणों व किसानों की भूमि व मकान का हो सकता है कटाव (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के पूरबी भाग का कुड़ारी गांव दुर्गावती नदी के तट पर बसा है। बरसात में जब भी मूसलाधार बारिश होती है और नदी उफान पर होती है, तब इस गांव के ग्रामीणों के मकान व जमीन को क्षति पहुंचाती है। नदी के कछार (बैंक) पर इस गांव की उपजाऊ व आवास योग्य भूमि का हर वर्ष कटाव हो रहा है। लेकिन, इसे रोकने की दिशा में प्रखंड प्रशासन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
इससे किसानों व ग्रामीणों को नुकसान हो रहा है। ग्रामीण शेखर उपाध्याय, मुबारक अंसारी, सतेन्द्र दुबे ने बताया कि प्रतिवर्ष बारिश के दिनों में दुर्गावती नदी में जलस्तर काफी बढ़ जाता है। उनकी उपजाऊ भूमि व घरों के पास से होकर पानी की धार तेज बहती है, जिससे मिट्टी का कटाव शुरू हो जाता है। ऐसा होने से कई एकड़ उपजाऊ जमीन की मिट्टी व घर तक नदी की धार में बह गए हैं। इस कटाव को रोकने के लिए ग्रामीणों ने पांच साल पहले जिला प्रशासन से गुहार लगाई थी। तब जिला प्रशासन ने बोरी में मिट्टी व बालू भरकर पिंचिंग का काम कराया था। लेकिन, पहली बार में ही जब नदी का जलस्तर बढ़ा और पानी की धार तेज हुई, तो वह भी नदी में बह गया। इसके बाद पुन: कटाव शुरू हो गया है, जो अब भी जारी है। इस गांव के ग्रामीण हर बरसात में इस समस्या को झेलते हैं। अब नदी का कटाव बढ़ रहा है। कछार पर रहने वाले लोग बरसात से पहले दूसरी जगह ठिकाना बनाने लगते हैं। बरसात की रात जागकर काटते हैं। ग्रामीण कहते हैं कि एक माह बाद बरसात शुरू होगी। अगर जिला प्रशासन द्वारा कटाव रोकने की दिशा में पहल की जाती, तो अच्छा होता। उन्हें क्षति का सामना नहीं करना पड़ता और उनकी चिंता भी कम होती। अगर ऐसा नहीं किया गया, तो कछार पर बसे जमुना बिंद, सरोज पासवान, कलक्टर पासवान आदि के घर और किसान अमीत उपाध्याय, शेखर उपाध्याय, द्वारिका दुबे, इंद्रदेव सिंह, उजन बिंद आदि के खेत का कटाव हो सकता है। कोट इस मुद्दे पर वरीय अधिकारी से बात कर उन्हें कुड़ारी गांव में दुर्गावती नदी से होनेवाले कटाव की समस्या से अवगत कराएंगे। जैसा निर्देश मिलेगा, वैसी कार्रवाई करेंगे। रविंद्र कुमार, बीडीओ, रामपुर फोटो- 02 मई भभुआ- 7 कैप्शन- रामपुर प्रखंड के कुड़ारी गांव के पास दुर्गावती नदी के धार से हुए कटाव का दिखता दृश्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।