डॉ. अमूल्य व सुमन फिर बने बिहार वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव
डॉ. अमूल्य कुमार सिंह और सुमन मिश्रा को फिर से बिहार वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव चुना गया है। यह चुनाव गोबरसही चौक के एक होटल में आयोजित वार्षिक बैठक में हुआ। चुनाव के बाद कुछ प्रतिनिधियों ने...

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। डॉ. अमूल्य कुमार सिंह व सुमन मिश्रा पुन: बिहार वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव चुने गए हैं। रविवार को गोबरसही चौक स्थित एक होटल सभागार में हुई आम वार्षिक बैठक में 37 जिला यूनिट से आए प्रतिनिधि व चुनाव पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर अधिवक्ता संजीव कुमार ने इसकी घोषणा की।
चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर के अनुसार, वरीय उपाध्यक्ष मुकुट मणि ब्रानो, उपाध्यक्ष डॉ. बी. प्रियम, राणा अमरेन्द्र कुमार व डॉ. सतीश कुमार, संयुक्त सचिव सुनील कुमार, सूरज कुमार व पं. विनय कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार साह बनाए गए। वहीं, राजेश कुमार साह, मो. अली, आलोक कुमार, प्रियंका देवी व सोनू साह कार्यकारिणी सदस्य चुने गये। उधर, परिणाम की घोषणा के बाद कई जिलों के प्रतिनिधियों ने चुनाव प्रक्रिया का विरोध किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।