Dr Shanti Kumari Service Award 2025 Honoring Three Literary Figures in India विजय, रामनरेश और हीरालाल को मिलेगा डॉ शांति कुमारी सम्मान, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDr Shanti Kumari Service Award 2025 Honoring Three Literary Figures in India

विजय, रामनरेश और हीरालाल को मिलेगा डॉ शांति कुमारी सम्मान

डॉ शांति कुमारी सेवा सम्मान 2025 के लिए तीन साहित्यकारों का चयन किया गया है। रामनरेश शर्मा को लोकभाषा बज्जिका, विजय कुमार स्वर्णकार को गजल और हीरालाल मिश्र मधुकर को गीत के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 11 May 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
विजय, रामनरेश और हीरालाल को मिलेगा डॉ शांति कुमारी सम्मान

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। वर्ष 2025 का डॉ शांति कुमारी सेवा सम्मान देश के तीन साहित्यकारों को दिया जाएगा। लोकभाषा में बज्जिका साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए रामनरेश शर्मा, गजल के क्षेत्र में विजय कुमार स्वर्णकार और गीत के लिए हीरालाल मिश्र मधुकर का चयन किया गया। डॉ शांति कुमारी सेवा संस्थान की सचिव डॉ भावना ने बताया कि संस्था की ओर से डॉ शांति कुमारी सेवा सम्मान साहित्य की विभिन्न विधाओं में दिया जाता है। वेबिनार के तहत रविवार को हुई बैठक में चयन समिति ने विमर्श के बाद इन नामों की घोषणा की। बैठक की अध्यक्षता अनिरुद्ध सिन्हा ने की।

राहुल शिवाय ने कार्यक्रम की प्रासंगिकता और सार्थकता पर अपनी बात रखी। बीएचयू के हिंदी विभागाध्यक्ष वशिष्ठ अनूप ने गीत सम्मान के लिए वाराणसी के हीरालाल मिश्र मधुकर, गोपाल फलक ने लोक भाषा बज्जिका के लिए रामनरेश शर्मा और राहुल शिवाय ने गजल के क्षेत्र में विजय कुमार स्वर्णकार का नाम प्रस्तावित किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। चयन समिति में दिल्ली विवि के डॉ अमरनाथ पंकज, भोपाल के दिनेश प्रभात, बीएचयू के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ वशिष्ठ अनूप, साहित्यकार व आलोचक अनिरुद्ध सिन्हा, जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ पंकज कर्ण, चित्रकार गोपाल फलक, विनय कुमार, राहुल शिवाय, अविनाश भारती व विजय कुमार शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।