DRI Seizes 18 Crore Gold Smuggled from Nepal Arrests Three in Bihar 18 करोड़ के सोना के साथ महाराष्ट्र के तीन तस्कर गिरफ्तार, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDRI Seizes 18 Crore Gold Smuggled from Nepal Arrests Three in Bihar

18 करोड़ के सोना के साथ महाराष्ट्र के तीन तस्कर गिरफ्तार

-नेपाल के रास्ते लाया गया था बिहार में सोना, भेज रहे थे ट्रेन से गोरखपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 9 May 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
18 करोड़ के सोना के साथ महाराष्ट्र के तीन तस्कर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डीआरआई की टीम ने 18 करोड़ रुपये का विदेशी सोना जब्त किया है। जब्त सोने में बिस्किट और कच्चा आभूषण शामिल है। इसके साथ ही महाराष्ट्र के तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को तीनों को मुजफ्फरपुर डीआरआई की टीम ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। तस्करी का स्विस सोना नेपाल के रास्ते बिहार में लाया गया था। यहां से महाराष्ट्र ले जाने के दौरान डीआरआई की टीम ने जब्त किया। डीआरआई की टीम तीनों से पूछताछ के बाद अन्य तस्करों के ग्रुप को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुटी है। डीआरआई सूत्रों ने बताया कि लंबे समय के बाद डीआरआई ने तस्करी का सोना जब्त किया है।

तस्कर नेपाल से सोने की बड़ी खेप लाए थे। ट्रेन व अलग-अलग मार्गों से सोने की खेप हाजीपुर लाई गई। यहां से महाराष्ट्र के तीनों तस्करों को खेप सौंपी गई। तीनों तस्कर बैग के नीचे के हिस्से में सोना छिपाकर बिहार संपर्क क्रांति से निकले। डीआरआई की टीम को समय पर सूचना मिल गई। नेपाल बॉर्डर इलाके से ही सोना जब्ती के लिए पीछा कर रही डीआरआई की टीम ने छपरा के पास ट्रेन में ही तीनों तस्करों को पकड़ा। इसके बाद छपरा में तस्करों को उतारा गया। तीनों ने अपना नाम विजय, हितेश उर्फ रितेश और राजेश बताया है। आशंका जतायी जा रही है कि तस्करों के और ग्रुप सोने की खेप लेकर दूसरे रूट से निकले हैं, जिसका सुराग लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।