Ex-Servicemen from Muzaffarpur to Secure Gujarat Refinery Jobs जॉब्स : गुजरात में रिफाइनरी की सुरक्षा करेंगे मुजफ्फरपुर के पूर्व सैनिक, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsEx-Servicemen from Muzaffarpur to Secure Gujarat Refinery Jobs

जॉब्स : गुजरात में रिफाइनरी की सुरक्षा करेंगे मुजफ्फरपुर के पूर्व सैनिक

गुजरात की एक निजी रिफाइनरी की सुरक्षा के लिए मुजफ्फरपुर के पूर्व सैनिकों की मांग की गई है। दो सौ पूर्व सैनिकों की आवश्यकता है, जिनकी आयु 47 वर्ष से कम हो और जो 2020 के बाद सेना से रिटायर हुए हों।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 28 April 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
जॉब्स : गुजरात में रिफाइनरी की सुरक्षा करेंगे मुजफ्फरपुर के पूर्व सैनिक

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गुजरात की एक निजी रिफाइनरी की सुरक्षा मुजफ्फरपुर के पूर्व सैनिक करेंगे। रिफाइनरी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी के लिए मुजफ्फरपुर के पूर्व सैनिकों की मांग की गई है। इसे लेकर गुजरात की एक निजी एजेंसी ने मुजफ्फरपुर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड को पत्र भेज दो सौ पूर्व सैनिकों की मांग की है। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के पदाधिकारी विंग कमांडर यूके त्रिपाठी ने इसकी तैयारी शुरू की दी है। यह जानकारी नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने रविवार को दी।

नोडल अधिकारी ने बताया कि गुजरात स्थित रिफाइनरी में नौकरी करने को इच्छुक पूर्व सैनिक 29 अप्रैल तक जिला सैनिक कल्याण बोर्ड को आवेदन दे सकते है। हालांकि, इसे लेकर निजी एजेंसी ने अपनी शर्त रखी है। इस नौकरी के लिए वैसे पूर्व सैनिक योग्य होंगे, जिनकी आयु 47 वर्ष से कम हो। 2020 के बाद सेना से रिटायर पूर्व सैनिकों को अनुभव प्रमाण पत्र भी देना होगा। साथ ही उन्हें हिन्दी और अंग्रेजी बोलना-लिखना आना चाहिए। कंपनी की शर्त के अनुसार रिफाइनरी में कार्य के दौरान परिसर में पूर्व सैनिक स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उन्हें बटन वाला मोबाइल रखने की अनुमति होगी।

यह कागजात होंगे अनिवार्य :

डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, एक्स मैन आइकार्ड, आधार कार्ड, पुलिस सत्यापन (पुलिस अधीखक कार्यालय से), कैंसिल्ड चेक या बैंकपास बुक, 10वां पास का अंक पत्र, फोटोग्राफ्स, इसीएचएस कार्ड और अनुभव प्रमाण पत्र (अगर 2020 से पहले रिटायर हो)।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।