सरकारी स्कूलों में अब सीयूईटी और नीट का क्रैश कोर्स
मुजफ्फरपुर में सरकारी स्कूलों में सीयूईटी और नीट के लिए क्रैश कोर्स शुरू किया गया है। यह कोर्स 9वीं से 12वीं तक के दो लाख से अधिक बच्चों को तैयार करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस पहल का उद्देश्य...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी स्कूलों में अब सीयूईटी और नीट का क्रैश कोर्स चलेगा। समग्र शिक्षा अभियान के तहत बच्चों के लिए ये क्रैश कोर्स डिजाइन किए गए हैं।
क्रैश कोर्स प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में विद्यार्थियों की मदद करेगा। सीयूईटी साइंस, मानविकी समेत छह का पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों को इसे लेकर निर्देश दिया गया है। सभी डीपीओ से कहा गया है कि इस साल होनेवाली परीक्षाओं को लेकर इससे बच्चों को तैयारी कराएं। आगे की परीक्षाओं की तैयारी भी इसके माध्यम से कराने का निर्देश दिया गया है ताकि बच्चे इन परीक्षाओं में बेहतर कर सकें। डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सुजीत कुमार ने कहा कि सभी बीईओ अपने प्रखंड के हर एक स्कूल में इस क्रैश कोर्स को करवाएंगे। इसकी मॉनिटरिंग हर सप्ताह की जाएगी।
समझ में सुधार के साथ तैयारी के दिए गए हैं टिप्स
डीपीओ ने कहा कि ये क्रैश कोर्स विशेष रूप से बिहार के समग्र शिक्षा स्कूलों में पढ़नेवाले छात्रों के लिए डिजाइन किए गए हैं, जो 2025 में सीयूईटी और नीट परीक्षाओं को लक्ष्य बना रहे हैं। देशभर में फैले लाखों छात्रों को शिक्षा प्रदान करने की अपनी तकनीक आधारित सिद्ध पद्धतियों के लिए प्रसिद्ध, एनएसडीसी इंटरनेशनल, कौशल मंत्रालय, भारत सरकार और पीडब्ल्यू की यह संयुक्त पहल है। इन्होंने अच्छी तरह से संतुलित क्रैश कोर्स तैयार किया है। यह न केवल संबंधित विषयों में समझ में सुधार करेगा बल्कि छात्रों को इन प्रतियोगी परीक्षाओं का सामना करने में भी मदद करेगा। इसमें तैयारी से संबंधित टिप्स के साथ ही परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी भी दी गई है।
जिले के दो लाख से अधिक बच्चे पढ़ेंगे क्रैश कोर्स
डीपीओ ने कहा कि 9वीं से 12वीं तक के दो लाख से अधिक बच्चों को इस क्रैश कोर्स से जोड़ा जा रहा है। सभी कोर्स का पूरा विवरण स्कूलों को उपलब्ध करा दिया गया है। बीईओ सभी स्कूल में इसे लेकर निरीक्षण भी कराते रहेंगे ताकि पता चल सके कि इसका लाभ बच्चों को मिल रहा या नहीं।
इन क्रैश कोर्स को किया गया तैयार:
सीयूईटी क्रैश कोर्स साइंस 2025
सीयूईटी क्रैश कोर्स ह्यूमिनिटीज 2025
सीयूईटी क्रैश कोर्स कॉमर्स 2025
नीट क्रैश कोर्स 2025
नीट हिन्दी क्रैश कोर्स 2025
नीट इंग्लिश क्रैश कोर्स 2025
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।