बागमती पर दायां तटबंध निर्माण के लिए 15 एकड़ भूमि का अधिग्रहण
मुजफ्फरपुर में बागमती विस्तारीकरण योजना के तहत दायां तटबंध निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण किया गया है। बंदरा प्रखंड में 14.11 एकड़ और कटरा में 1.51 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है। 65 परिवार बंदरा और 9...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बागमती विस्तारीकरण योजना के तहत दायां तटबंध निर्माण को लेकर दो प्रखंडों में प्रशासन की ओर से भूमि का अधिग्रहण किया गया है। बंदरा प्रखंड में 14.11 एकड़ और कटरा में 1.51 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है। जिला भू अर्जन कार्यालय की ओर से सभी भूखंड संख्या, स्वामित्व से लेकर रकबा की सूची जारी की गई है। बंदरा में 65 तो कटरा में इससे 9 परिवार प्रभावित होंगे। अधिग्रहित भूमि में से अधिकतर धनहर और कुछ भूमि भीठ भी है। कहा गया है कि इन भूमि के अधिग्रहण से जो परिवार प्रभावित हो गए हैं, उनके पुनर्वास और पुनर्स्थापन के लिए अपर समाहर्ता प्रशासन को जिम्मा सौंपा गया है। अधिग्रहित की गई भूमि का क्रय-विक्रय नहीं करने और ऐसा पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात कही गई है। बता दें कि भूमि के अधिग्रहण को लेकर ही बागमती नदी की दायीं ओर तटबंध के निर्माण में विलंब हो रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।