Meeting on 20-Point Program Implementation Held in Aurai बीस सूत्री की बैठक में उठा नल जल का मुद्दा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMeeting on 20-Point Program Implementation Held in Aurai

बीस सूत्री की बैठक में उठा नल जल का मुद्दा

औराई, एसं। प्रखंड सभागार में शनिवार को विधायक रामसूरत कुमार की अध्यक्षता में

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 24 May 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
बीस सूत्री की बैठक में उठा नल जल का मुद्दा

औराई, एसं। प्रखंड सभागार में शनिवार को विधायक रामसूरत कुमार की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। उपाध्यक्ष सह प्रखंड जदयू के अध्यक्ष बेचन महतो ने सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए समन्वय बनाने पर बल दिया। समिति सदस्य शालिनी देवी ने नल जल का मुद्दा उठाया। सदस्यों ने सीओ से परिमार्जन के कार्यों में तेजी लाने का अनुरोध किया। मनोज मिश्रा ने कहा कि जनार से स्कूल जाने वाली सड़क में जलनिकासी के लिए एकमात्र पुल को कचरे से भरा जा रहा है। इस पर अधिकारियों को संज्ञान लेने की आवश्यकता है। विधायक ने कहा कि सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए अधिकारियों को आम जनता से नजदीकियां बढ़ानी होगी, ताकि समस्याओं का निबटारा कर सके।

इस मौके पर बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा, अध्यक्ष रोशन शर्मा, कमलेश सहनी, अशोक राम, हरिओम कुमार, सांसद प्रतिनिधि सुभाष शर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ. दिव्या, जेई प्रकाश कुमार, बीईओ, सीओ गौतम कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजा सिंह, सीडीपीओ बिनू कुमारी, पशु चिकित्सक ज्ञानेंद्र शाही मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।