Muzaffarpur Biker Gang Intensifies Chain Snatching Incident During Morning Walk बुजुर्ग महिला की चेन छीना, गिर गई तो बाली नोच ली, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Biker Gang Intensifies Chain Snatching Incident During Morning Walk

बुजुर्ग महिला की चेन छीना, गिर गई तो बाली नोच ली

मुजफ्फरपुर में बाइकर गैंग का आतंक बढ़ता जा रहा है। मिठनपुरा में एक 60 वर्षीय महिला, सुशीला देवी, सुबह टहलते समय बाइक सवार बदमाशों द्वारा चेन और सोने की बालियां छीन ली गईं। बदमाशों ने महिला को धक्का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 11 April 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
बुजुर्ग महिला की चेन छीना, गिर गई तो बाली नोच ली

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर में बाइकर गैंग के बदमाशों का जोर बढ़ता जा रहा है। मिठनपुरा के बावनबिघा में गुरुवार सुबह 7.19 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने स्थानीय सुशीला देवी (60 वर्ष) के गले से चेन छीन ली। मा‌र्निंग वॉक के दौरान टहल कर वह टहलकर घर लौट रही थी। इसी दौरान मोहल्ला में वारदात को अंजाम देकर दोनों बदमाश बाइक लहराते हुए बीएमपी-6 की ओर फरार हो गए। सीसीटीवी में वारदात को अंजात देते हुए बाइक सवार बदमाश दिख रहे हैं। मिठनपुरा थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना से पुलिस की गश्ती पर सवाल उठ रहा है। पुलिस कोढ़ा गिरोह के बदमाशों की संलिप्तता मान रही है।

सुशीला देवी ने बताया कि वह हर दिन सुबह में टहलने जाती है। सुबह टहल कर घर लौट रही थी। इसी दौरान सामने से बाइक से तेजी में आए दो युवकों ने बगल में आकर बाइक धीमी की। बाइक पर पीछे बैठा बदमाश अचानक गले से चेन झटका देकर खींचा। झटका लगने से वह सड़क पर गिर गई। पीठ और सिर में चोट आई। वह सड़क पर गिरी हुई थी इसी दौरान बाइक रोक कर पीछे बैठा युवक उतरकर पास में आया। उसने कान से सोने की बाली भी नोच ली। चेन व बाली की कीमत तीन लाख रुपये है। काफी पुराना गहना था, जिससे कई यादें जुड़ी हुई थीं। सूचना मिलने पर मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। सीसीटीवी खंगाला। वारदात के पास में ही एक मकान में सीसीटीवी लगा है। इसमें वारदात को अंजाम देते हुए दोनों बाइक सवार बदमाश दिख रहे हैं। बाइक चला रहा बदमाश हेलमेट पहने हुए है। पीछे सफेद शर्ट और भूरा पैंट पहने हुए युवक चप्पल में है। मिठनपुरा थानेदार राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि सीसीटीवी में दिखे बदमाशों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है।

सिटी एसपी के निर्देश के बावजूद मॉर्निग गश्त में कोताही :

शहर में मॉर्निंग वॉक के दौरान लगातार छिनतई की वारदात को देखते हुए सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने सुबह की गश्त में मुस्तैदी दिखाने का निर्देश दिया है। सिटी एसपी ने स्पष्ट कहा है कि सुबह की गश्त के दौरान यदि कोई वारदात होता है तो इसमें गश्ती पदाधिकारी की लापरवाही और शिथिलता मानी जाएगी। उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी। मिठनपुरा में मॉर्निंग वॉक के दौरान बीते 20 दिन के अंदर चार वारदात को बाइकर्स गैंग ने अंजाम दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।