Muzaffarpur City Development Initiative Faces Poor Public Attendance and Organization Issues सीएम के महत्वाकांक्षी अभियान ‘आपका शहर आपकी बात की खानापूरी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur City Development Initiative Faces Poor Public Attendance and Organization Issues

सीएम के महत्वाकांक्षी अभियान ‘आपका शहर आपकी बात की खानापूरी

मुजफ्फरपुर में 'आपका शहर आपकी बात' कार्यक्रम की शुरुआत हुई, लेकिन पहले दिन ही कम लोगों की भागीदारी रही। वार्ड 2 और 41 में आयोजित जन संवाद में स्थानीय निवासियों की कमी रही। अधिकारियों की अनुपस्थिति और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 26 April 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
सीएम के महत्वाकांक्षी अभियान ‘आपका शहर आपकी बात की खानापूरी

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के विकास की पहल को पहले दिन ही जिम्मेदारों ने पलीता लगा दिया। मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी अभियान ‘आपका शहर आपकी बात की शुक्रवार से नगर निगम में शुरुआत की गई। हालांकि, इस कार्यक्रम के नाम पर पहले दिन खानापूर्ति की गई। पहले दिन वार्ड संख्या दो में ब्रह्मपुरा की बृजबिहारी गली स्थित ब्रह्मस्थान मंदिर और वार्ड 41 में जनसंवाद का आयोजन किया गया था। प्रचार-प्रसार के अभाव में इस जन संवाद से जन (आम लोग) दूर ही रहे।

बृजबिहारी गली स्थित ब्रह्मस्थान मंदिर में आयोजित जन संवाद से अधिकतर स्थानीय निवासी दूर दिखे। गिनती के आठ-दस लोग ही पहुंचे। वार्ड पार्षद गायत्री देवी नदारद रहीं। उनकी जगह उनके पति व भाजपा जिलाध्यक्ष (पश्चिमी) हरिमोहन चौधरी प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए। स्थिति यह हो गई कि मंदिर परिसर में लगी कुर्सियों को भरने के लिए वार्ड में कार्यरत निगमकर्मियों को ही बैठाना पड़ा।

डीएम के आदेश के अनुसार इस जन संवाद की कार्यवाही जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित की जानी है। साथ ही इसकी देख-रेख की जिम्मेवारी नगर निगम के कार्यपालक अभियंता और उप नगर आयुक्त को दी गई है। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी की जगह अपर एडीटीओ राजू कुमार और उप नगर आयुक्त की जगह निगम के जेई राजीव कुमार ही पहुंचे।

कार्यक्रम के सफल संचालन और जन सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के आदेश के बावजूद कमी दिखी। हालांकि, शाम में नगर निगम की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में स्थानीय वार्ड पार्षद की उपस्थिति के साथ ही आयोजन से पहले माइकिंग, सूचना पर्चा, सोशल मीडिया व अन्य जनसंपर्क माध्यमों से लोगों को जागरूक करने से कार्यक्रम में आम जनता की उत्साहजनक भागीदारी का दावा किया गया। इधर, वार्ड दो की पार्षद गायत्री देवी ने बताया कि तबियत खराब होने के कारण कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकीं।

सड़क, नाला व नल-जल की मांग उठी

जन संवाद में सड़क व नाला के साथ ही नल जल योजना के तहत जलापूर्ति की मांग उठी। हरेंद्र राय, अरुण कुमार तिवारी, मानवेंद्र कुमार, भुटकुन शुक्ला, विनोद कुमार व अन्य ने बारी-बारी से अपनी बात रखीं। वार्ड दो के अंतर्गत 53 कच्ची गलियों के पक्कीकरण, 50 गलियों में नल जल की व्यवस्था, 217 जगहों पर स्ट्रीट लाइट, चांदनी चौक व संजय सिनेमा के पास महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय/यूरिनल की मांग की गई। इसके अलावा पीएचसी, शनिचरा स्थान के सौंदर्यीकरण, ब्रह्मपुरा पोखर के चारों तरफ सीढ़ी निर्माण व दो तरफ से बाउंड्री, राशन कार्ड व पेंशन को लेकर मासिक कैंप लगाने सहित अन्य मांग उठाई गई।

15 दिन में योजनाओं को मिलेगी प्रशासनिक स्वीकृति

योजनावार सभी प्रस्तावों को निगम बोर्ड से पारित कराकर विभाग को उपलब्ध कराया जाना है। इसको लेकर बोर्ड की बैठक की तिथि की सूचना डीएम को दी जाएगी, ताकि जिला स्तर से नामित अधिकारी भी उपस्थित रहें। तकनीकी मूल्यांकन और प्रशासनिक स्वीकृति से संबंधित काम 15 दिनों में पूरा कराया जाना है। दरअसल, इस कार्यक्रम का मकसद नगर निकाय के नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता व विकास कार्यों का समुचित कार्यान्वयन करना है।

वार्ड संख्या 41 में भी हुआ आयोजन

वार्ड संख्या 41 में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें निगम के जेई करन कुमार शामिल हुए। वार्ड पार्षद सीमा झा मौजूद रही। सिटी मैनेजर विष्णु प्रभाकर लाल के मुताबिक वार्ड दो व 41 में आयोजित कार्यक्र में स्थानीय निवासियों ने पेयजल, जल निकासी, सड़क मरम्मत, पेंशन, राशन कार्ड, आवास योजना आदि से संबंधित समस्याएं व सुझाव साझा किए। इनमें कई समस्याओं का तत्काल समाधान करने के अलावा अन्य मामलों को त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागों को भेजा गया।

बयान:

आपका शहर आपकी बात के आयोजन में उप नगर आयुक्त व कार्यपालक अभियंता स्तर के अधिकारी को शामिल होने का निर्देश दिया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर जिला परिवहन पदाधिकारी शामिल होंगे। इस आयोजन में लोगों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करायी जाएगी, ताकि समस्या के निदान की ओर तेजी से कार्रवाई हो।

- सुब्रत कुमार सेन, डीएम

अगला कार्यक्रम 30 को, चार जगह आयोजन

- वार्ड संख्या 3 में अनिरुद्ध लाल केसरी मित्र पुस्तकालय, 11 बजे दिन से

- वार्ड संख्या 6 में सोनार मंदिर, 11 बजे दिन से

- वार्ड 26 में चंद्रलोक चौक पुल के नीचे, 11 बजे दिन से

- वार्ड 42 में कालीबाड़ी दुर्गा स्थान, 11 बजे दिन से

पार्षद पति या प्रतिनिधि की मौजूदगी पर उठते रहे हैं सवाल

बैठकों में महिला पार्षद के बदले उनके पति या प्रतिनिधि की मौजूदगी पर भी सवाल उठते रहे हैं। हाल ही में शहर के दौरे पर आए नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने भी बैठकों में प्रतिनिधि के बदले महिला पार्षदों की उपस्थिति को लेकर अधिकारियों ने निर्देशित किया था।

कार्यक्रम स्थल पर लोगों के बैठने की पर्याप्त जगह नहीं

अगले 30 अप्रैल को वार्ड संख्या 3 में जगदीश हलवाई स्कूल/अनिरुद्ध लाल केसरी मित्र पुस्तकालय में कार्यक्रम होगा। हालांकि उसी दिन भतीजी की शादी होने के कारण स्थानीय वार्ड पार्षद मो. अंजार शामिल नहीं हो पाएंगे। कहा कि कार्यक्रम स्थल पर लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह भी नहीं है। बिना पूछे समय या जगह तय कर दिया गया है। वार्ड जमादार ने कॉल कर सिर्फ दो सार्वजनिक जगहों के बारे में जानकारी मांगी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।