Muzaffarpur Garbage Crisis Cleanliness Claims Contradicted by Reality कचरामुक्त सड़कों के दावों की पोल खोल रहा सड़कों पर पसरा कूड़ा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Garbage Crisis Cleanliness Claims Contradicted by Reality

कचरामुक्त सड़कों के दावों की पोल खोल रहा सड़कों पर पसरा कूड़ा

- निगम ने पांच वार्डों की सड़कों को कचरामुक्त किए जाने का किया था दावा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 22 April 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
कचरामुक्त सड़कों के दावों की पोल खोल रहा सड़कों पर पसरा कूड़ा

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मोतीझील सहित शहर के सभी प्रमुख इलाकों में पसरा कचरा निगम के दावों की पोल खोल रहा है। यह हालत तब है, जबकि शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए कराए गए सर्वे में पांच वार्डों की सड़कों को पूरी तरह कचरामुक्त घोषित किया गया था। वहीं, कई ऐसे वार्ड चिन्हित किए गए थे, जिनमें एक ही कूड़ा प्वाइंट होने की बात कही गई थी।

इसके बावजूद सोमवार को साफ-सफाई को लेकर की गई पड़ताल में कमोबेश हर वार्ड में कूड़े के ढेर हर सड़क और गलियों में दिखे। जवाहरलाल रोड स्थित भारत सेवाश्रम भवन के सामने पड़े कचरे के ढेर को लेकर स्थानीय दुकानदार संजय प्रसाद ने बताया कि कई बार इसको लेकर वार्ड पार्षद से शिकायत की गई। कहा कि कचरा उठाने वाली निगम की टीम अपनी मर्जी से कचरा उठाती है। सुबह में तो कभी सफाई होते नहीं देखी। कभी दोहपर दो बजे तो कभी तीन बजे गाड़ी आती है। कभी कभी एक दिन के अंतराल पर भी आती है। मोतीझील में पुल के नीचे, सरैयागंज में छाता बाजार चौक से पहले, गोला रोड, अंडी गोला रोड से पंकज मार्केट जानेवाली सड़क के अलावा कई अन्य सड़कों पर कमोबेश ऐसी ही स्थिति दिखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।