लव ट्रैंगल में हुई गायघाट में युवक की हत्या, दो गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में गायघाट में राजदीप उर्फ मुन्ना की हत्या में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण प्रेम ट्रैंगल बताया जा रहा है। एक लड़की के लिए दुश्मनी और बदले की भावना से राजदीप की...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। गायघाट में राजदीप उर्फ मुन्ना की हत्या में पुलिस ने दो मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में प्रेम ट्रैंगल में हत्या करने की बात सामने आई है। एक ही लड़की से मुन्ना और गिरफ्तार आरोपित प्रेम कर रहा था। आरोपित का पांच साल से प्रेम था, उसे छोड़कर युवती राजदीप से प्रेम करने लगी थी। एक्स ब्वॉय फ्रेंड को इसी बात से दुश्मनी हो गई और उसने बदला लेने के लिए राजदीप की हत्या की साजिश रच दी। उसने अपने एक मित्र के साथ मिलकर राजदीप को कॉल कर बुलाया और चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। शव को मक्के के खेत में फेंक दिया। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। ग्रामीण एसपी विद्या सागर बुधवार को पूरे मामले पर प्रेस वार्ता कर विस्तृत खुलासा करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।