323 में 128 परीक्षा केंद्रों का ही अधिकारियों ने किया भौतिक सत्यापन
मुजफ्फरपुर में नीट यूजी परीक्षा के लिए 323 केंद्रों में से केवल 128 का भौतिक सत्यापन किया गया है। एनटीए ने परीक्षा पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए केंद्रों की जांच का आदेश दिया है। चेकलिस्ट के...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले समेत सूबे के के चिन्हित 323 परीक्षा केंद्रों में से 128 का ही अधिकारियों ने अब तक भौतिक सत्यापन किया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं को लेकर केंद्र चयन के साथ ही कई तरह की सख्ती बरती गई है।
मंगलवार को नीट यूजी की परीक्षा को लेकर एनटीए अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिले समेत सूबे के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। नीट यूजी की परीक्षा पारदर्शी और कदाचारमुक्त कराने को लेकर केंद्रों की जांच का आदेश दिया गया है। जिले में 12 केंद्र की जांच का आदेश है। इसमें मंगलवार को 11 केंद्रों की रिपोर्ट भेजी गई। समीक्षा में पुलिस-प्रशासन के साथ ही शिक्षा अधिकारी भी शामिल हुए।
स्टेशन से केंद्र की दूरी भी देखी जा रही
एनटीए की ओर से डीएम, डीईओ को एक चेकलिस्ट उपलब्ध कराया गया है, जिसके आधार पर केंद्रों की जांच करनी है। इसमें रेलवे स्टेशन से केंद्र की दूरी के साथ ही चिन्हित केंद्र पर कोचिंग या ट्यूशन चलाने की भी जांच करनी है। चेक लिस्ट में यह भी है कि संबंधित केंद्र पर इस तरह की कोई परीक्षा पहले हुई है या नहीं। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिन केंद्रों को चिन्हित किया गया है, उसमें पुरुष-महिला के लिए अलग-अलग जांच कक्ष, वर्ग कक्षा में सीसीटीवी है या नहीं, संबंधित केंद्र दिव्यांग व्यक्तियों के लिए उपयुक्त है या नहीं, बस स्टैंड से दूरी आदि का सत्यापन कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।