कोई जेल में तो कोई निलंबित, नहीं हुआ तकनीकी योगदान
मुजफ्फरपुर में 201 शिक्षकों की सूची जारी की गई है, जिनका तकनीकी योगदान विभिन्न कारणों से नहीं हुआ है। इनमें से 159 शिक्षक ऐसे हैं जिनके फोल्डर नहीं मिले, जबकि 42 शिक्षक अलग-अलग कारणों से योगदान नहीं...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तकनीकी योगदान नहीं होने के कारण जब शिक्षकों की खोज शुरू हुई तो पता चला कि कोई जेल में है तो कोई निलंबित है। जिले के 201 शिक्षकों की विभाग ने सूची जारी की है, जिनका विभिन्न कारणों से योगदान नहीं हुआ है। सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों का यह मामला है। विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार इसमें 159 शिक्षक ऐसे हैं, जिनके फोल्डर नहीं मिले है और इसी वजह से इनका तकनीकी योगदान नहीं हुआ है। इन सबका स्कूल के नाम के साथ सूची जारी किया गया है। इसके अलावा 42 शिक्षक ऐसे हैं, जिनका अलग अलग कारणों से तकनीकी योगदान नहीं हुआ है। इन शिक्षकों का पिछले चार महीने से वेतन भुगतान रूका हुआ है।
तकनीकी योगदान को लेकर जब शिक्षक कार्यालय पहुंचना शुरू किए तो इसकी जांच कर सूची निकाली गई। अधिकारियों का कहना कि कई शिक्षक ऐसे हैं, जिनकी मौत हो चुकी है, उनका नाम भी सूची में है। एक शिक्षक ऐसे हैं जो जेल में हैं। दर्जन भर शिक्षक ऐसे हैं, जिनके विषय संयोजन संदेहास्पद हैं। सर्टिफिकेट भी कई लोगों के संदेहास्पद में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।