अलग-अलग घटनाओें में विवाहिता और युवती की मौत
विभूतिपुर में एक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, जबकि एक युवती ने प्रेमी से धोखा खाने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष ने...

विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के अलग -अलग घटनाओं में एक विवाहिता व एक युवती की मौत हो गई है। विभूतिपुर गांव में एक विवाहिता का शव फंदे से झूलता हुआ पाया गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका गांव के हीं पंकज साह की पत्नी मंचन कुमारी (22) बताई गई है। थानाध्यक्ष आंनद कुमार कश्यप ने बताया कि इस सबंध अभी आवेदन नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही थाना क्षेत्र में एक प्रेमी से कथित तौर पर प्यार में धोखा पाने के बाद प्रेमिका ने जहर खाकर अपनी जान गंवा दी। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मृतका के परिजनों से पूछताक्ष की। तथ्य सामने आने पर उन्हें छोड़ा गया। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि इस मामले में मृतका के परिजनों द्वारा अब तक लिखित शिकायत अप्राप्त है। आवेदन मिलने पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।