पीजी में दाखिले के लिए आज जारी होगी दूसरी मेधा सूची
मुजफ्फरपुर, बीआरए बिहार विवि में पीजी में दाखिलों के लिए दूसरी मेधा सूची सोमवार को जारी की जाएगी। पहली सूची में 6600 छात्रों का दाखिला हुआ था। दूसरी सूची में 4000 से 5000 छात्रों के नाम आने की उम्मीद...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में पीजी में दाखिले के लिए सोमवार को दूसरी मेधा सूची जारी की जाएगी। विवि प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है। पहली मेधा सूची के आधार पर पीजी में 6600 छात्रों का दाखिला हुआ था। पहली सूची में 10 हजार 885 छात्रों के नाम जारी किए गए थे। पीजी में 11 हजार सीटों पर दाखिला लिया जाना है।
दूसरी मेधा सूची में चार से पांच हजार छात्रों के नाम जारी होने की उम्मीद है। कटऑफ के अनुसार मेधा सूची तैयार की जाएगी। पांच मार्च तक दाखिले का समय दिया जा सकता है। दूसरी मेधा सूची के आधार पर कब तक दाखिला छात्र ले सकते हैं इसकी आधिकारिक सूचना विवि प्रशासन ने जारी नहीं की है। पहली सूची में सबसे अधिक दाखिला कॉमर्स विषय में 878 छात्रों ने लिया। इसके बाद इतिहास में 696 छात्रों ने नामांकन कराया। हिंदी में 533 छात्रों ने दाखिला लिया। वहीं, भोजपुरी व मार्केटिंग में एक-एक छात्र ने दाखिला लिया है। मैथिली में 33 छात्रों ने नामांकन लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।