बकाया कटौती प्रक्रिया में बदलाव, 2.17 लाख बिजली उपभोक्ताओं को फायदा
उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) ने उपभोक्ताओं के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बकाया कटौती प्रक्रिया में संशोधन करते हुए, 2.17 लाख उपभोक्ताओं की बिजली पुनः जोड़ने...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) ने उपभोक्ता हित में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बकाया कटौती प्रक्रिया में संशोधन करते हुए, उन उपभोक्ताओं की बिजली पुनः जोड़ने का निर्णय लिया गया है, जिनकी बिजली स्मार्ट मीटर का रिचार्ज न होने और अधिक बकाया राशि के कारण काट दी गई थी।
बिजली कंपनी के इस निर्णय से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण जिलों के करीब 2.17 लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। यह उन उपभोक्ताओं के लिए है, जहां एम/एस सिक्योर लिमिटेड स्मार्ट मीटरिंग इंस्टॉलेशन एजेंसी का मीटर लगा है। सभी प्रभावित उपभोक्ताओं को इस निर्णय की जानकारी एसएमएस और कॉल सेंटरों के माध्यम से दी जाएगी।
प्रभावित उपभोक्ताओं को मिलेगा वर्चुअल क्रेडिट :
एनबीपीडीसीएल उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए प्रभावित उपभोक्ताओं को वर्चुअल क्रेडिट देगी। जिससे उनकी बिजली आपूर्ति पुनः चालू की जाएगी। साथ ही, बकाया कटौती प्रक्रिया को संशोधित करते हुए अब पिछले तीन महीनों के औसत आकलन का अधिकतम 25% प्रति माह काटा जाएगा। इससे पूर्व यह कटौती 300 दिनों में की जाती थी। यह प्रक्रिया पहले से ही उन क्षेत्रों में लागू की जा चुकी है जहां अक्टूबर 2024 के बाद स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। हालांकि, उपरोक्त पांच जिलों में स्मार्ट मीटर पहले चरण में लगाए गए थे। इसलिए 300 दिनों की बकाया कटौती सुविधा दी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।