Notorious Criminal Imran Ali Arrested for Theft After Shooting Incident in Bihar प्रेमिका को गोली मारने वाला कुख्यात चोरी मामले में गिरफ्तार, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNotorious Criminal Imran Ali Arrested for Theft After Shooting Incident in Bihar

प्रेमिका को गोली मारने वाला कुख्यात चोरी मामले में गिरफ्तार

-सदर पुलिस ने चोरी के जेवर के साथ शातिर और सोनार को भी पकड़ा -गोबरसही

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 16 April 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका को गोली मारने वाला कुख्यात चोरी मामले में गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बंगाल की रहने वाली प्रेमिका को गोली मारने के मामले में फरार चल रहे मझौलिया के कुख्यात मो.इमरान अली को चोरी के मामले में पकड़ा गया है। वह लगातार आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहा था। गोबरसही में किराए के मकान में रह रहे संतोष चौधरी के कमरे का ताला तोड़कर मोबाइल और जेवर सहित लाखों के सामान की चोरी की गई थी। घटना बीते 14 अप्रैल की है।

मामले को लेकर संतोष चौधरी की पत्नी नेहा कुमार ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें अज्ञात चोरों पर ताला तोड़कर चोरी की आशंका जताई थी। थाने को दिए आवेदन में बताया कि पांच अप्रैल को बच्चों के साथ गोरखपुर गई थी। 15 अप्रैल की सुबह करीब सात बजे जब मेरे पति यहां पहुंचे तो घर का ताला टूटा था। कमरे से सोने की अंगूठी, मंगल सूत्र, ढोलना, नथिया, लॉकेट और चांदी के आभूषण के अलावा एक मोबाइल गायब था। घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि बाइक में तेल लेने के लिए उनके पति डुमरी रोड में गए थे। इसी बीच देखा कि बगल में खड़ा एक लड़का उनके जैसी घड़ी पहना था। जब उन्होंने घड़ी के संबंध में पूछताछ की तो वह लड़का वहां से भागने लगा, जिसे खदेड़ कर स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ा गया। पूछताछ करने पर पता चला कि वह मझौलिया का रहने वाला इमरान अली है। अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उनके घर में चोरी की है। जेवर एक सोनार के हाथों महज 40 हजार रुपए में बेच दिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर चोरी के जेवर के साथ मझौलिया से मो.शाहिद और सतपुरा पोखरिया पीर में पंकज कुमार को पकड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।