एसकेएमसीएच : इमरजेंसी में पंखा हांकते मरीजों का वीडियो वायरल
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच की इमरजेंसी में मरीज गर्मी से बेहाल हैं। एक वायरल वीडियो में मरीज हाथ से पंखा झलते नजर आ रहे हैं। पंखा न चलने पर मरीजों को समस्या हो रही है। एसकेएमसीएच के उपाधीक्षक ने मामले...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच की इमरजेंसी में गर्मी बेहाल मरीजों और उनके परिजनों का वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हुआ। इसमें गर्मी से बचने के लिए मरीज हाथा वाला पंखा हांकते दिख रहे हैं। हालांकि, ‘हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में दिख रहा है इमरजेंसी में भर्ती मरीज गर्मी से बेहाल हैं और हाल में पंखा नहीं चल रहा है। मरीजों का कहना है कि पंखा नहीं चलने से उन्हें हाथ के पंखे का सहारा लेना पड़ा। वीडियो में इमरजेंसी के निचले तल पर एक भी पंखा नहीं चलते दिख रहा है।
इस मामले पर एसकेएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि वह मामले की पूरी जानकारी लेंगे। मरीजों की सुविधा के लिए एसकेएमसीएच प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।