हथियार व चोरी की बाइक के साथ कुख्यात लुटेरा सहित दो धराए, तीसरा फरार
मुजफ्फरपुर में पुलिस ने शातिर लुटेरे अमित झा उर्फ राजा और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार, चोरी की बाइक और चाकू बरामद हुए हैं। पूछताछ में इनकी संलिप्तता आधा दर्जन लूट की घटनाओं में...

मुजफ्फरपुर/मीनापुर, हिन्दुस्तान टीम। रामपुरहरि थाने की पुलिस ने शातिर लुटेरे अमित झा उर्फ राजा और उसके एक साथी को खदेड़कर पकड़ा है। इनके पास से हथियार, बिना नंबर प्लेट की चोरी की बाइक और चाकू बरामद हुआ। इनकी गिरफ्तारी सोमवार की देर रात मकसूदपुर के पास से हुई। हालांकि, इनका तीसरा साथी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार दोनों को थाने पर रखकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में दोनों ने आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी है। पुलिस इनकी निशानदेही पर फरार तीसरे शातिर और गिरोह के अन्य शातिरों के संबंध में जानकारी जुटाकर छापेमारी कर रही है।
पुलिस के मुताबिक रामपुरहरी थाने को तीन बदमाशों के मकसूदपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस की गाड़ी को आते देख तीनों बदमाश बाइक से भागने लगे। पीछा करने के दौरान तीनों एक बुजुर्ग को ठोकर मार कर गिर गए। पुलिस ने दो को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान अमित झा उर्फ राजा और उसके साथी के रूप में हुई। तलाशी के दौरान दोनों के पास से देसी कट्टा, चाकू और चोरी की बाइक बरामद हुई। वहीं, बाइक पर बैठा तीसरा वहां से भाग निकला।
गिरोह बनाकर एनएच पर करता था लूटपाट:
थानेदार सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि नरमा वार्ड नंबर-7 के रहने वाले अमित झा उर्फ राजा झा एक कुख्यात लुटेरा है। लूटपाट के दौरान वह गोली भी चला देता है। वह अपना गिरोह बनाकर एनएच पर राहगीरों से लूटपाट कर रहा था। इसी माह दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। थानेदार ने बताया कि अमित झा के खिलाफ सकरा और हथौड़ी सहित अन्य थानों में आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज है। इसके अलाला वह पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल रहा है। इस संबंध में संबंधित थानों से संपर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।