भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद
गायघाट में पुलिस ने एनएच 27 पर बेरुआ ढलान के पास एक कार से प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी मात्रा बरामद की है। अररिया जिले के मो. अंसार को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका साथी भाग गया। कफ सिरप की कीमत लगभग...

गायघाट, एक संवाददाता। एनएच 27 स्थित बेरुआ ढलान के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। वहीं, अररिया जिले के मो. अंसार को गिरफ्तार किया है, जबकि कार सवार एक अन्य व्यक्ति भाग गया। प्रभारी थानाध्यक्ष मो. नजरे इमाम ने बताया कि बेरुआ ढलान के पास एनएच पर एसआई राजू चौधरी वाहन जांच कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को देखकर चालक कार लेकर भागने लगा, जिसे पुलिस बलों के सहयोग से पकड़ लिया गया। पूछताछ में मो. अंसार ने बताया कि वह पटना से प्रतिबंधित कफ सिरप लेकर अररिया जा रहा था। कफ सिरप की कीमत करीब ढाई लाख बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।