इंटर में तीसरा स्थान पाने वाली छात्रा का सम्मान
मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय नाई महासभा की जिला इकाई ने पूजा कुमारी को सम्मानित किया। पूजा ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 461 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर कई प्रमुख...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय नाई महासभा की जिला इकाई द्वारा गुरुवार को सकरा के मझौली पांचदही निवासी ललिता देवी व धर्मेंद्र ठाकुर की पुत्री पूजा कुमारी को अंगवस्त्र, फूलमाला, डायरी कलम देकर सम्मानित किया गया। पूजा कुमारी ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 461 अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
मौके पर जिलाध्यक्ष राजकुमार ठाकुर नंदवंशी, युवा प्रदेश अध्यक्ष दीपक ठाकुर, प्रधानाध्यापक उमेश ठाकुर, सकरा प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण ठाकुर, बबलू ठाकुर, अमरेंद्र यादव, मुखिया राहुल ठाकुर, अंशु कुमार ठाकुर, शांतनु ठाकुर उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।