मोतीपुर-साहेबगंज के बीच नई रेललाइन का पर्यटन मंत्री ने दिया प्रस्ताव
मुजफ्फरपुर के पर्यटन मंत्री राजकुमार सिंह ने मोतीपुर से साहेबगंज के बीच नई रेललाइन निर्माण का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि यह रेल पथ जरूरी है क्योंकि दोनों बाजारों के बीच की दूरी 35 किमी है। साथ ही,...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मोतीपुर से साहेबगंज के बीच नई रेललाइन निर्माण का प्रस्ताव सूबे के पर्यटन मंत्री सह साहेबगंज विधायक राजकुमार सिंह उर्फ राजू ने सौंपा है। हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेलवे के कार्यालय में सोमवार को महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह से मुलाकात कर उन्होंने यह प्रस्ताव दिया। साथ ही डीपीआर तैयार कर कार्य कराने का आग्रह किया।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि मोतीपुर और साहेबगंज जिले के पश्चिम क्षेत्र के बड़े बाजार हैं। दोनों बाजार सड़क मार्ग से तो पूर्वी चंपारण व नेपाल आदि से जुड़े है। लेकिन, सुरक्षित और किफायती संपर्क के लिए रेल पथ जरूरी है। दोनों बाजार की दूरी करीब 35 किमी है। हर दिन दोनों प्रखंड से बड़ी संख्या लोगों व व्यवसायियों को आना जाना होता है।
तीन रैक प्वाइंट व दो हॉल्ट का आग्रह :
पर्यटन मंत्री ने पारू खास (पारू), देवरिया और साहेबगंज (धनैया) स्टेशन के पास रेलवे का साइडिंग (रैक प्वाइंट) का भी जीएम को प्रस्ताव दिया। साथ ही पारूखास-देवरिया और देवरिया-साहेबगंज के बीच दो हॉल्ट की मांग रखी। कहा कि पारूखास-देवरिया के बीच मथुरापुर या चतुरपट्टी और देवरिया-साहेबगंज के बीच धनैया में हॉल्ट बन जाने से दैनिक यात्रियों को लाभ मिलेगा।
वैशाली-देवरिया के बीच परिचालन चालू करने की मांग :
मंत्री ने कहा कि पारू-देवरिया के बीच रेललाइन तैयार है। बीते 24 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री इसे राष्ट्र के नाम समर्पित कर चुके है, लेकिन अबतक परिचालन शुरू नहीं हुआ है। मंत्री ने कहा कि इसपर जीएम ने सकारात्म आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।