Rail SP Veena Kumari Inspects Muzaffarpur Junction Emphasizes Crime Control शातिरों की होगी निगहबानी, कसेगा कानूनी शिकंजा : रेल एसपी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRail SP Veena Kumari Inspects Muzaffarpur Junction Emphasizes Crime Control

शातिरों की होगी निगहबानी, कसेगा कानूनी शिकंजा : रेल एसपी

मुजफ्फरपुर में रेल एसपी वीणा कुमारी ने जंक्शन पर पहली बार पहुंचकर रेल थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने जवानों को सतर्क रहने और अपराध नियंत्रण के लिए निर्देश दिए। असामाजिक तत्वों की निगरानी और सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
शातिरों की होगी निगहबानी, कसेगा कानूनी शिकंजा  : रेल एसपी

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता पदभार संभालने के बाद रेल एसपी वीणा कुमारी पहली बार जंक्शन पर पहुंची। यहां रेल थाना का निरीक्षण किया। साथ ही प्लेटफॉर्म व अन्य जगहों का भी जायजा लिया। इस दौरान जवान व अफसरों को सतर्कता के साथ ड्यूटी पर मुश्तैद रहने के साथ ही अपराध नियंत्रण को लेकर हिदायत दी। हर स्तर पर असामाजिक तत्वों की कड़ी निगहबानी और चाक-चौबंद चौकसी के निर्देश दिए। साथ ही रेल क्षेत्र में सक्रिय व वांछित अपराधियों पर कानूनी शिकंजा कसने को कहा। सफर के दौरान सुरक्षा को लेकर यात्रियों को जागरूक करने की भी नसीहत दी। इस दौरान रेल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।