चलती ट्रेन के पहिए और ट्रैक का तापमान किया जाएगा रिकॉर्ड
मुजफ्फरपुर में भीषण गर्मी को देखते हुए रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए सतर्कता बरत रहा है। प्वाइंट्समैन को चलती ट्रेन के पहिए और रेललाइन के तापमान को रिकॉर्ड करने का जिम्मा सौंपा गया है। 50 डिग्री...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। भीषण गर्मी को देखते हुए रेलवे यात्रियों के संरक्षा और सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरत रहा है। इसको लेकर रेलवे चलती ट्रेन के पहिए और रेललाइन के तापमान को रिकॉर्ड कर इसकी निगरानी करेगा। तापमान रिकॉर्ड करने की जिम्मेदारी प्वाइंट्समैन को दी गई है। इसके लिए उन्हें उपकरण भी उपलब्ध कराने के साथ प्रशिक्षण भी दिया गया है। बताया जाता है कि 50 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान मिलने पर प्वाइंट्समैन इसकी जानकारी कंट्रोल के साथ अपने विभाग को देंगे। इसके बाद तत्काल तापमान को कम करने के उपाये किए जाएंगे। प्वाइंटसमैन पहिया और रेललाइन का तापमान मापेंगे।
इसके अलावा अल्ट्रासोनिक मशीन से रेलवे लाइन की पेट्रोलिंग करने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि ट्रैक में आयी दरार पकड़ में आ सके। इसे लेकर पूर्व मध्य रेलवे के पीसीओएम ने सभी मंडल के ऑपरेटिंग प्रमुख को निर्देशित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।