Railway Safety Measures Amidst Extreme Heat in Muzaffarpur चलती ट्रेन के पहिए और ट्रैक का तापमान किया जाएगा रिकॉर्ड, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRailway Safety Measures Amidst Extreme Heat in Muzaffarpur

चलती ट्रेन के पहिए और ट्रैक का तापमान किया जाएगा रिकॉर्ड

मुजफ्फरपुर में भीषण गर्मी को देखते हुए रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए सतर्कता बरत रहा है। प्वाइंट्समैन को चलती ट्रेन के पहिए और रेललाइन के तापमान को रिकॉर्ड करने का जिम्मा सौंपा गया है। 50 डिग्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 14 May 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
चलती ट्रेन के पहिए और ट्रैक का तापमान किया जाएगा रिकॉर्ड

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। भीषण गर्मी को देखते हुए रेलवे यात्रियों के संरक्षा और सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरत रहा है। इसको लेकर रेलवे चलती ट्रेन के पहिए और रेललाइन के तापमान को रिकॉर्ड कर इसकी निगरानी करेगा। तापमान रिकॉर्ड करने की जिम्मेदारी प्वाइंट्समैन को दी गई है। इसके लिए उन्हें उपकरण भी उपलब्ध कराने के साथ प्रशिक्षण भी दिया गया है। बताया जाता है कि 50 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान मिलने पर प्वाइंट्समैन इसकी जानकारी कंट्रोल के साथ अपने विभाग को देंगे। इसके बाद तत्काल तापमान को कम करने के उपाये किए जाएंगे। प्वाइंटसमैन पहिया और रेललाइन का तापमान मापेंगे।

इसके अलावा अल्ट्रासोनिक मशीन से रेलवे लाइन की पेट्रोलिंग करने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि ट्रैक में आयी दरार पकड़ में आ सके। इसे लेकर पूर्व मध्य रेलवे के पीसीओएम ने सभी मंडल के ऑपरेटिंग प्रमुख को निर्देशित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।