शहर व रेल क्षेत्र में जल निकासी को आईआईटी पटना से सर्वे कराएगा रेलवे
मुजफ्फरपुर में जलजमाव की समस्या को हल करने के लिए रेलवे आईआईटी पटना से सर्वे कराएगा। कटही पुल से छाता चौक तक नाले का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके तहत माइक्रो टनल बनाकर पानी की निकासी सुनिश्चित की...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता रेल क्षेत्र में बने नाला या कल्वर्ट की खामी से शहर में होने वाले जलजमाव का समाधान होगा। इसको लेकर रेलवे आईआईटी पटना की टीम से सर्वे कराएगा। एक्सपर्ट द्वारा तैयार डीपीआर के आधार पर जल निकासी के इंतजाम होंगे। इस संबंध में सोनपुर मंडल की ओर से आईआईटी को प्रस्ताव भेजा गया है। निगम कार्यालय में शनिवार की शाम हुई नगर आयुक्त विक्रम विरकर व सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद की बैठक में इसपर सहमति बनी।
दरअसल, कटही पुल, सादपुरा गुमटी व अन्य इलाकों में रेलवे के कल्वर्ट या नाला से पानी की सही से नहीं होने से निकासी बरसात में स्टेशन रोड, मोतीझील, सादपुरा, नीम चौक आदि इलाकों में जलजमाव की समस्या गंभीर हो जाती है। बीते फरवरी में मुजफ्फरपुर के दौरे के क्रम में यह मामला सामने आने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों को समस्या के निदान को लेकर निर्देश दिया था। इसको लेकर पूर्व में नगर आयुक्त के साथ ही रेलवे अधिकारियों ने संबंधित स्थलों का निरीक्षण किया था। बैठक में वरीय मंडल अभियंता रितेश कुमार, उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय व अन्य थे।
कटही पुल : मुंबई की तर्ज पर बनेगा माइक्रो टनल
धर्मशाला चौक से कटही पुल के बीच माइक्रो टनल बनाकर पानी की निकासी होगी। वार्ड पार्षद केपी पप्पू ने बताया कि अंग्रेजों के जमाने का नाला जर्जर होने से पानी की निकासी में बाधा है। इससे धर्मशाला चौक, मोतीझील से लेकर स्टेशन रोड तक जलजमाव होता है।
निगम भी कराएगा निर्माण कार्य
मेयर निर्मला साहू के मुताबिक कटही पुल से छाता चौक तक नाला में जहां तक रेलवे निर्माण करेगा, उसके बाद निगम से काम पूरा कराया गया। कटही पुल से छाता चौक के बीच जर्जर नाले का जीर्णोद्धार कराते हुए उसे फरदो नाले से जोड़ा जाएगा। इसको लेकर डीआरएम से बात करने को लेकर नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया है।
बॉक्स :
सड़क चौड़ी कर ट्रैफिक व्यवस्था होगी ठीक
निर्माणाधीन विश्वस्तरीय जंक्शन व उसे सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने को लेकर स्टेशन रोड की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। साथ ही बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर भी कदम उठाने पर सहमति बनी।
सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक रंजन सूद ने कहा कि जल निकासी को लेकर सर्वे व डीपीआर बनाने का प्रस्ताव आईआईटी, पटना को भेजा गया है। दो तरीके से समाधान होंगे। शॉर्ट टर्म के तहत जल्द ही जरूरी काम किए जाएंगे। इसके अलावा डीपीआर के आधार पर दीर्घकालीन समाधान किए जाएंगे। जरूरत के अनुसार माइक्रो टनल भी बनाए जाएंगे। स्टेशन रोड की चौड़ाई बढ़ाने व ट्रैफिक को स्मूथ बनाने पर भी बातचीत हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।