एलएस कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने पर एबीवीपी का प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने लंगट सिंह महाविद्यालय में बुनियादी सुविधाओं की कमी और शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों ने प्राचार्य पर उनकी मांगों को अनसुना...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की लंगट सिंह महाविद्यालय इकाई ने गुरुवार को बीआरएबीयू के धरना स्थल पर कॉलेज में बुनियादी सुविधाएं न होने के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज में शैक्षणिक अराजकता का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।
धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्राचार्य ने अब तक परिषद की मांगों को पूरा नहीं किया है। वह लंबे समय से सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं। उनकी प्राथमिकता में छात्रों की मूलभूल सुविधा नहीं है। इकाई अध्यक्ष निखिल राज ने कहा कि हम छात्र हित की मांग प्राचार्य के समक्ष पिछले कई वर्षों से रख रहे हैं, लेकिन वे मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। कॉलेज मंत्री नेहा कुमारी ने कहा कि कॉलेज में छात्राओं से संबंधित कई समस्याएं है, लेकिन प्राचार्य का ध्यान इस ओर नहीं है।
वहीं, एलएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने कहा कि छात्रों की मांग को पूरा करने के लिए पांच प्रोफेसर की एक कमेटी बना दी गई है। कहा कि सभी छात्र अपने हैं। ड्यूक हॉस्टल को खोलने की प्रक्रिया चल रही है। एसडीओ से इस बारे में बात हो गई है। मई में हॉस्टल के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी। कहा कि कॉलेज में सभी बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं। मौके पर अंकित आनंद, नैना कुमारी, केसर कुमारी, दीपेश कुमार, सुभाष कुमार, राहुल कुमार, कौशल कुमार, वर्षा कुमारी, स्वाति कुमारी, आशुतोष कुमार, अभिजीत कुमार, आदित्य राज, आदर्श मिश्रा, अभय कुमार, रितेश कुमार, रौनक कुमार, आयुष कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।