फैन्सी-नैन्सी नाटक में बाल श्रमिकों के शोषण को दर्शाया
वीणा कनसर्ट क्लब के स्थापना दिवस पर हुआ कार्यक्रम दो दिवसीय नाट्य महोत्सव में

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वीणा कनसर्ट क्लब के स्थापना दिवस पर दो दिवसीय नाट्य महोत्सव का आयोजन हरिसभा चौक स्थित वीणा कनसर्ट क्लब में हुआ। दूसरे दिन रविवार की शाम प्रसिद्ध नाटककार मनोज मित्रा द्वारा लिखित नाटक फैंसी-नैन्सी का मंचन किया गया। इसके जरिये समाज को जागरूक किया गया। इसमें बताया गया कि किस प्रकार बाल श्रमिकों का शोषण और झूठे वादों के द्वारा उनके सपनों को चकनाचूर किया जाता है। नाटक में रजत दास, अर्पण बनर्जी, उज्ज्वल कुमार दास, अर्पण बोस व बाल कलाकार स्नेह दीप ने जीवंत अभिनय किया। निर्देशन किशोर कुमार गुहा द्वारा किया गया। बिहार बंगाली समिति के देवाशीष गुहा ने बताया कि दो दिनों के इस नाट्य महोत्सव में जिले के बंगाली समाज के अलावा शहर के अन्य गणमान्य लोग पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।