Tractor Hits Bike in Muzaffarpur Three Seriously Injured तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी ठोकर, तीन जख्मी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTractor Hits Bike in Muzaffarpur Three Seriously Injured

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी ठोकर, तीन जख्मी

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक और दो युवतियां गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। ट्रैक्टर बाइक को घसीटते हुए 20 मीटर दूर जाकर रुका।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 27 April 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी ठोकर, तीन जख्मी

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के दिघरा एनएच 28 पर शनिवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें बाइक पर सवार एक युवक और दो युवतियां गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। वहीं, ट्रैक्टर बाइक को घसीटते हुए 20 मीटर दूर जा कर रुका। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने थाना को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंच ट्रैक्टर थाने ले गई। साथ ही जख्मियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया कि मनियारी थाना क्षेत्र के मधौल निवासी सिद्धार्थ सिंह अपनी बहन और उसकी एक दोस्त को लेकर आरडीएस कॉलेज जा रहा था। इस बीच ओवरटेक के दौरान ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।