सरैया में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
सरैया के उफरौल स्थित वैशाली-बखरा मार्ग पर शुक्रवार रात एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 22 वर्षीय शिव रतन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 वर्षीय नितेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक...

सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के उफरौल स्थित वैशाली-बखरा मार्ग ¸में शुक्रवार रात एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान गोरीगांवा निवासी महेश पासवान के पुत्र शिव रतन (22) तथा घायल योगी पासवान के पुत्र नितेश कुमार (19) के रूप में हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी सरैया ले गए। यहां से चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। दोनों युवक वैशाली में किसी संबंधी से मिलकर घर लौट रहे थे। तभी जाफराबाद कैनाल पर बने पुल के रेलिंग से बाइक टकरा गई और अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।