Upendra Kushwaha Inaugurates Honey Processing Plant in Manashahi Village पूर्व मंत्री ने शहद प्रोसेसिंग यूनिट का किया उद्घाटन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsUpendra Kushwaha Inaugurates Honey Processing Plant in Manashahi Village

पूर्व मंत्री ने शहद प्रोसेसिंग यूनिट का किया उद्घाटन

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मणिका विशुनपुर मानशाही गांव में शहद प्रोसेसिंग और पैकेजिंग यूनिट का उद्घाटन किया। उन्होंने मधुमक्खी पालकों को बताया कि शहद उत्पादन एक धैर्य का कार्य है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 29 March 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व मंत्री ने शहद प्रोसेसिंग यूनिट का किया उद्घाटन

मुशहरी, हिसं। मणिका विशुनपुर मानशाही गांव में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने शहद प्रोसेसिंग और पैकेजिंग यूनिट के नवनिर्मित प्लांट का उद्घाटन किया। मधुमक्खी पालकों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि मधुमक्खी पालन और शहद उत्पादन धैर्य का कार्य है। इसके अनुरूप उत्पादकों को विपणन की बेहतर सुविधा अभी नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिये केंद्र और राज्य सरकार से बात कर इसमें आनेवाली समस्याओं का समाधान किया जाएगा। यूनिट के प्रबंध निदेशक आत्मानंद और संगीना कुमारी ने उपेंद्र कुशवाहा के साथ आये पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व विधायक बेबी कुमारी और अन्य ने प्रोसेसिंग यूनिट में पैकिंग की प्रक्रिया से अवगत कराया। इसके साथ लीची बागान में मधुमक्खियों द्वारा शहद उत्पादन की पूरी विधि दिखाई। ग्रामीण इलाके में ऐसे उद्यम की शुरुआत के लिए प्रोत्साहन और बधाई दी। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, प्रदेश महासचिव ब्रजेंद्र कुमार पप्पू, जिलाध्यक्ष रामेश्वर कुशवाहा, दिलीप कुशवाहा, रेयाज अहमद, दीपनारायण सिन्हा, नंदकिशोर कुशवाहा, अरुण कुशवाहा, अंजना कुशवाहा, रोशन कुशवाहा, मुखिया अरविंद कुमार उर्फ विजय सिंह, तरुण पासवान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।