Water Supply Disrupted in Muzaffarpur 14 Areas Affected Due to Payment Issues मोतीपुर के बाद अब तीन और प्रखंड में नल जल योजना ठप, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWater Supply Disrupted in Muzaffarpur 14 Areas Affected Due to Payment Issues

मोतीपुर के बाद अब तीन और प्रखंड में नल जल योजना ठप

मुजफ्फरपुर प्रमंडल के 14 स्थानों पर नल जल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। पंप चालक को मानदेय नहीं मिलने के कारण पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई है। इससे लगभग 25-30 हजार लोग प्रभावित हैं। जिला पंचायती राज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 11 May 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
मोतीपुर के बाद अब तीन और प्रखंड में नल जल योजना ठप

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। मोतीपुर के बाद अब मुजफ्फरपुर प्रमंडल में भी नल जल आपूर्ति 14 जगहों पर पूरी तरह ठप हो गई है। दरअसल, अनुरक्षकों (पंप चालक) ने मानदेय नहीं मिलने के कारण वार्डों में पानी की आपूर्ति बंद कर दी है। इससे संबंधित वार्डों में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। सभी वार्डों को मिलाकर करीब 25-30 हजार लोग प्रभावित हैं। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता की ओर से इसकी रिपोर्ट जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भेजी गई है। उन्होंने बताया कि बंदरा, कटरा, औराई और मुरौल के विभिन्न वार्डों में जलापूर्ति योजना पूरी तरह ठप है। उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से अनुरक्षकों को मानदेय भुगतान सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है, ताकि लोगों के घरों तक दोबारा पानी की आपूर्ति की जा सके।

उन्होंने बताया है कि कुछ जगहों पर मोटर में तकनीकी समस्या भी है। इसका पता लगने पर मरम्मत दल को भेजा गया था, लेकिन अनुरक्षकों ने कार्य नहीं करने दिया। इस कारण से पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी। उन्होंने वार्डवार रिपोर्ट, अनुरक्षक का नाम और मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया है। ताकि जिला पंचायती राज कार्यालय के स्तर से संपर्क साधकर तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा जा सके। साथ ही भुगतान की प्रक्रिया भी की जाए। इन प्रखंडों के इन वार्डों में बंद है योजना : कटरा प्रखंड के लखनपुर वार्ड 10, 13 और 14 में नल जल योजना बंद, खंगुराडीह वार्ड 4, 8 और 12 में आपूर्ति ठप, बेरई उत्तरी वार्ड 7 और 9 में योजना पूरी तरह बंद, बंधपुरा वार्ड 7, नगवारा में वार्ड चार में आपूर्ति बंद, औराई प्रखंड के सहिलाबल्ली वार्ड 6 और जनार जीवाजोर में वार्ड 12 में योजना बंद, बंदरा प्रखंड के तेपरी वार्ड 13 और मुरौल के मीरापुर में वार्ड पांच में आपूर्ति पूरी तरह ठप है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।